मुकेश चौधरी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक सीजन में आउट कर आईपीएल 2022 को बनाया यादगार
आईपीएल 2022 में मुकेश चौधरी ने अभी तक 7 विकेट लिए हैं जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन, शुभमन गिल, ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे नाम शामिल हैं।
किसी भी गेंदबाज का सपना होता है कि वह वर्ल्ड के बेस्ट खिलाड़ियों का विकेट लें। अगर वह विकेट विराट कोहली और रोहित शर्मा का हो तो यह किसी सपने के सच होने जैसा होता है। ऐसा ही सपना चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी का पूरा हुआ है। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने एक सीजन में विराट कोहली और रोहित शर्मा को आउट कर आईपीएल 2022 को यादगार बनाया है।
आईपीएल 2022 में मुकेश चौधरी ने अभी तक 7 विकेट लिए हैं जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन, शुभमन गिल, ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे नाम शामिल हैं।
क्या भारतीय टीम में जगह बना पाएंगे मुकेश चौधरी
पूर्व खिलाड़ी जहीर खान के बाद भारत को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की अकसर कमी खलती रही है। भारत ने जयदेव उनादकट, खलील अहमद जैसे गेंदबाजों को मौका दिया मगर वह उनके परफॉर्मेंस में निरंतरता नहीं होने की वजह से वह टीम में नहीं टिक पाए। अब भारत के पास टी नटराजन के रूप में एक अच्छा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज है। टीम इंडिया ऐसे में मुकेश चौधरी को भी मौका दे सकती है।
मुकेश चौधरी ने ऐसे डुबोई मुंबई की नैया
'एल क्लासिको' मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहला ओवर डालने आए मुकेश चौधरी ने दूसरी ही गेंद पर रोहित शर्मा को आउट किया। इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने ईशान किशन को शानदार यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। मुकेश को तीसरा विकेट अगले ओवर में मिला जब उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस को अपना शिकार बनाया। तीसरे ओवर में मुकेश ने तिलक वर्मा को आउट करने का भी मौका बनाया, मगर स्लिप में तैनात ड्वेन ब्रावो ने उनका कैच छोड़ दिया। मुकेश को पावरप्ले के बाद गेंदबाजी नहीं मिली और उन्होंने 3 ओवर में 19 रन खर्च कर तीन विकेट लिए। मुकेश की इस घातक गेंदबाजी के चलते मुंबई 20 ओवर में 155 ही रन बना सकी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।