कप्तानों के कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी भी धरी रह गई, काम नहीं आया आखिरी 'इक्का'
रविवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2022 के 29वें मैच के आखिर में चेन्नई के लिए नाम के कप्तान रविंद्र जडेजा थे, जबकि कप्तानी का पूरा जिम्मा चार बार के आईपीएल चैंपियन एमएस
रविवार को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2022 के 29वें मैच के आखिर में चेन्नई के लिए नाम के कप्तान रविंद्र जडेजा थे, जबकि कप्तानी का पूरा जिम्मा चार बार के आईपीएल चैंपियन एमएस धोनी उठा रहे थे। हालांकि, कप्तानों के कप्तान और महान खिलाड़ी एमएस धोनी की कप्तानी धरी रह गई। आईपीएल 2022 से पहले सीएसके की कप्तानी छोड़ने वाले एमएस धोनी की एक भी चाल काम नहीं आई। यहां तक कि तुरुप का आखिरी इक्का भी काम नहीं कर सका।
दरअसल, जब चेन्नई सुपर किंग्स को आखिरी तीन ओवरों में 48 रन चाहिए थे तो गेंदबाजी का जिम्मा क्रिस जॉर्डन संभाल रहे थे। उनकी पहली गेंद पर राशिद खान ने मिनी हेलिकॉप्टर के जरिए छक्का जड़ा। दूसरी गेंद को फिर से उन्होंने छक्के के लिए भेजा। इसके बाद एमएस धोनी ने फील्ड सेट करना शुरू किया, लेकिन राशिद खान फील्ड से खिलवाड़ कर रहे थे। उनका साथ डेविड मिलर दे रहे थे।
18वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 25 रन खर्च किए। 19वें ओवर में ड्वेन ब्रावो ने दो विकेट चटकाए और 10 रन दिए। इस ओवर में भी धोनी फील्ड सेट करते नजर आ रहे थे और अपने दिमाग से खेल को चलाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इस ओवर में राशिद खान ने एक चौका जड़ा था और कुछ सिंगल्स और डबल्स लिए थे। यहां तक कि आखिरी ओवर के लिए एमएस धोनी ने अपनी पुरानी चाल चली, लेकिन नाकाम रहे।
आखिरी ओवर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के लगभग सभी खिलाड़ी ग्रुप में थे और एमएस धोनी सभी से बात कर रहे थे। खासकर गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को समझा रहे थे, जो पिछले ओवर में 25 रन खर्च कर चुके थे। रवींद्र जडेजा सिर्फ देख रहे थे कि क्या हो रहा है। जॉर्डन ने इस ओवर में भी रन लुटाने में कसर नहीं छोड़ी और 5 गेंदों में 13 रन बनाकर मैच गुजरात टाइटन्स को जिता दिया। इस तरह धोनी की कप्तानी धरी रह गई।
धोनी चाहते तो युवा मुकेश चौधरी से आखिरी ओवर निकलवा सकते थे, जिन्होंने 3 ओवर में 18 रन दिए थे, लेकिन कप्तानी वाली दिमाग चला रहे एमएस धोनी अनुभवी क्रिस जॉर्डन के साथ गए, जो पहले ही 3 ओवर में 45 रन दे चुके थे। अगर-मगर की बात करें तो मुकेश चौधरी शायद मैच जिता सकते थे, लेकिन धोनी जिसे अपना तुरुप का इक्का समझ रहे थे, वो जोकर और चोकर साबित हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।