Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni shakes his head after Deepak Chahar tries to run out Vijay Shankar at non strikers end

दीपक चाहर की हरकत पर एमएस धोनी का रिएक्शन हुआ वायरल, पहली बार इस अंदाज में दिखे एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज विजय शंकर को नॉन स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करने की कोशिश, जिसे देखकर धोनी भी खुद को हंसने से रोक नहीं सके।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 May 2023 04:30 PM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पहले क्वॉलिफायर में 15 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई रिकॉर्ड 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच गई है, जहां वह पांचवीं बार खिताब जीतने के लिए 28 मई को अपनी दावेदारी पेश करेगी। वहीं गुजरात के खिलाफ मैच के दौरान दीपक चाहर ने नॉन स्ट्राइकर को रन आउट करने की कोशिश, जिसे देखकर खुद धोनी भी हंसते हुए नजर आए और इशारों में चाहर की इस हरकत पर अंसतोष जाहिर किया। दरअसल नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करने के मामले को हमेशा खेल भावना से जोड़ कर देखा जाता रहा है। नियम होने के बावजूद क्रिकेट जगत इसको लेकर अब भी दो गुटों में बंटा हुआ है। 

गुजरात टाइटंस की पारी के 14वें ओवर में दीपक चाहर ने खिलाड़ी को आउट करने की कोशिश की। दीपक चाहर ने शुभमन गिल को 42 रन पर आउट किया था और वह जल्द से जल्द एक और विकेट लेने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नॉन-स्ट्राइकर एंड पर एक रन आउट करने का प्रयास किया। हालांकि नॉन-स्ट्राइक पर खड़े विजय शंकर क्रीज से बाहर नहीं थे। दोबारा गेंदबाजी के लिए जाते समय दीपक चाहर हंसते हुए नजर और अंपायर से थर्ड अंपायर से मदद के लिए मना करते हुए भी नजर आए। इस बीच कैमरे पर एमएस धोनी का रिएक्शन बी वायरल हो गया। वह हंसते हुए अपना सिर हिलाते हुए नजर आए। शायद वह चाहर की हरकत को देखकर अपने आपको रोक नहीं पाए। 

मैच की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त देकर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया। चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को 20 ओवर में 157 रन पर आउट कर दिया। गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें