Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni schools Mukesh Choudhary after pacer bowls wide down the leg side vs SRH match

CSK vs SRH: जिस खिलाड़ी ने CSK को दिलाई जीत, धोनी ने उसी को लगाई डांट, जानिए क्यों लाइव मैच के दौरान आग बबूला हुए 'कैप्टन कूल'

मुकेश ने पहली दो गेंदों पर 10 रन दे दिए और इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद वाइड फेंक दी। मुकेश की इस हरकत को देखते ही धोनी ने अपना आपा खो दिया और वह लाइव मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज को डांटने लगे।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, पुणेMon, 2 May 2022 08:39 AM
share Share

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में 13 रनों से मात देकर सीजन की तीसरी जीत दर्ज की। धोनी के कप्तान बनते ही सीएसके की किस्मत चमकनी शुरू हो गई है। बता दें, शनिवार को रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की कप्तान वापस एमएस धोनी को सौंप दी थी।  हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। मुकेश चेन्नई की जीत के हीरो रहे, लेकिन मुकाबले में उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिला, जब 'कैप्टन कूल' के नाम मशहूर धोनी ने मुकेश को डांटना शुरू कर दिया। लाइव मैच के दौरान धोनी का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

धोनी ने मुकेश चौधरी को लगाई फटकार

हैदराबाद की टीम चेन्नई से मिले 203 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 38 रनों की दरकार थी। धोनी ने इस निर्णायक ओवर के लिए मुकेश को मोर्चे पर लगाया। हालांकि मुकेश ने पहली दो गेंदों पर 10 रन दे दिए और इसके बाद उन्होंने चौथी गेंद वाइड फेंक दी। मुकेश की इस हरकत को देखते ही धोनी ने अपना आपा खो दिया और वह लाइव मैच के दौरान अपने तेज गेंदबाज को डांटने लगे। 

बाद में धोनी ने मुकेश पास जाकर उनसे बातचीत की और फिर फील्डिंग के बारे में उन्हें बताने लगे। मुकेश ने अपने इस ओवर में कुल 24 रन लुटाए, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। आमतौर पर कैप्टन कूल धोनी हमेशा शांत दिखाई देते हैं, लेकिन कभी कभी उन्हें भी गुस्सा आ जाता है और हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। माही के गुस्से वाला यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

मैच के सबसे सफल गेंदबाज बने मुकेश

इस मुकाबले में मुकेश सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट झटके। मुकेश के आईपीएल करियर का यह अबतक का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस और मिचेल सेंटनर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। बल्लेबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ एक रन से शतक से चूक गए और वह 99 रन बनाकर आउट हुए। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें