Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni says Deepak Chahar is like a drug but in my lifetime I wont see him matured

एमएस धोनी ने 'ड्रग्स' से की दीपक चाहर की तुलना, जानिए CSK के कप्तान ने क्यों किया ऐसा

एमएस धोनी ने दीपक चाहर की तुलना 'ड्रग्स' से की। उन्होंने कहा अगर वह वहां नहीं हैं, तो आप सोचेंगे, वह कहां हैं - अगर वह आसपास हैं, तो आप सोचेंगे, वह यहां क्यों हैं - अच्छी बात यह है कि वह परिपक्व हो रह

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 July 2023 06:03 AM
share Share

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी खिलाड़ी दीपक चाहर के साथ करीबी रिश्ता है। दोनों कई मौकों पर क्रिकेट के मैदान के अलावा साथ नजर आए हैं। धोनी और चाहर के बीच जो ब्रोमांस है, उसे चेन्नई में भी देखा गया, जब एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम में दीपक चाहर की तुलना 'ड्रग' से की और कहा कि वह अपने जीवन में कभी भी 'परिपक्व' चाहर से नहीं मिलेंगे।

'थाला' धोनी तमिल फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' (एलजीएम) के ट्रेलर और ऑडियो लॉन्च कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार 9 जुलाई को चेन्नई पहुंचे, जिसको उन्होंने खुद प्रोड्यूस किया है। उनकी कंपनी का नाम धोनी एंटरटेनमेंट है। धोनी और उनकी अपनी पत्नी साक्षी का स्वागत सीएसके प्रशंसकों ने जोरदार अंदाज में किया। सीएसके ने भी इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

इसी इवेंट के दौरान उन्होंने दीपक चाहर के बारे में कहा, "दीपक चाहर एक ड्रग की तरह हैं, अगर वह वहां नहीं हैं, तो आप सोचेंगे, वह कहां हैं - अगर वह आसपास हैं, तो आप सोचेंगे, वह यहां क्यों हैं - अच्छी बात यह है कि वह मैच्योर हो रहे हैं, लेकिन उन्हें समय लगता है और यही समस्या है। मैं अपने जीवनकाल में उसे मैच्योर होते नहीं देख पाऊंगा (स्माइल के साथ उन्होंने कहा)।" 

धोनी ने यह भी कहा कि उन्हें चेन्नई के लोगों ने बहुत समय पहले अपना लिया था, क्योंकि उन्होंने अपने करियर के कुछ सबसे बड़े माइलस्टोन यहां हासिल किए। 42 वर्षीय धोनी ने कहा, "मेरा टेस्ट डेब्यू चेन्नई में हुआ था, मेरा हाइएस्ट टेस्ट स्कोर चेन्नई में था, अब तमिल में मेरी पहली प्रोडक्शन फिल्म - चेन्नई मेरे लिए अधिक खास है, मुझे यहां बहुत पहले गोद लिया गया था।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें