Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni playing IPL 2025 likely to visit London for muscle tear treatment reports

एमएस धोनी IPL 2025 में खेलेंगे या नहीं, जानिए कब तक होगा फैसला? रिपोर्ट ने बढ़ा दी टेंशन

MS Dhoni Muscle Tear Treatment: एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में नजर आएंगे या नहीं, इसको लेकर अनुमानों का दौर तेज है। अब एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें धोनी के IPL-2025 में खेलने को लेकर दावे हैं।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 20 May 2024 10:54 PM
share Share

MS Dhoni Muscle Tear Treatment: एमएस धोनी आईपीएल के अगले सीजन में नजर आएंगे या नहीं, इसको लेकर अनुमानों का दौर तेज है। लेकिन अब एक ताजा रिपोर्ट आई है, जिसमें धोनी के आईपीएल-2025 में खेलने को लेकर दावे किए गए हैं। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि धोनी अगले कुछ दिनों में लंदन जाने वाले हैं। यहां पर वो मसल टियर का इलाज करा सकते हैं। इसके बाद ही धोनी फैसला करेंगे कि उन्हें आईपीएल का अगला सीजन खेलना चाहिए या नहीं। गौरतलब है कि इस सीजन में फिटनेस से जूझने के बावजूद धोनी ने एक भी मैच में ब्रेक नहीं लिया। आईपीएल 2024 से पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ दी थी और बागडोर ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी थी।

सवालों के घेरे में रही फिटनेस
गौरतलब है कि आईपीएल के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की फिटनेस लगातार सवालों के घेरे में रही। कई बार ऐसी तस्वीरें आईं, जिनमें धोनी के पैरों पर बैंड लगा हुआ था। ऐसी भी खबरें आईं कि धोनी को मसल टियर की इंजरी है। इसके चलते ही वह बहुत ज्यादा रनिंग नहीं कर पा रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने हमेशा यह सवाल उठाए कि धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए। हालांकि धोनी हमेशा आखिरी के ओवरों में ही बल्लेबाजी करने उतरते रहे। हालांकि उनकी फिटनेस भले ही अच्छी नहीं रही, लेकिन फॉर्म बहुत ही शानदार रही। उन्होंने पूरे आईपीएल में बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की।

MS Dhoni ने खोले अपने राज, CSK के साथ कनेक्शन पर कही दिल की बात
लौट चुके हैं घर

आईपीएल 2024 में सीएसके का सफर खत्म होने के तत्काल बाद धोनी अपने घर रांची लौट गए। इसके बाद उनके अगले सीजन में खेलने या न खेलने को लेकर कयासबाजियों का सिलसिला और तेज हो गई। सीएसके मैनेजमेंट की तरफ से भी कहा गया है कि धोनी ने अभी यह किसी को नहीं बताया कि वह अगला सीजन खेलेंगे या नहीं। उधर एक्सपर्ट्स का कहना है कि पूरे एक साल तक बैठे रहने के बाद सिर्फ प्रैक्टिस के दम पर खेलना आसान नहीं है। यह भी गौर करने वाली बात है कि धोनी 42 साल के हो चुके हैं। अगले साल वह 43 के हो जाएंगे, ऐसे में वह कितना कंफर्टेबल रहेंगे यह भी देखने वाली बात होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें