मेरे लिए संन्यास लेने का बेस्ट टाइम, लेकिन फैन्स के लिए गिफ्ट होगा कि अगला सीजन भी खेलूं ; रिटायरमेंट को लेकर क्या कुछ बोले एमएस धोनी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने उठाया और इसके बाद कप्तान एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बात की। सीएसके के कप्तान एक सीजन और खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि इमोशन हैं... इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके धोनी 41 साल के हो चुके हैं और एक बार फिर उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को अपने नेतृत्व में आईपीएल खिताब दिलाया है। आईपीएल का यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा या नहीं, इस पर लगातार बहस हुई है और खिताब जीतने के बाद धोनी ने जिस तरह की बातें कही हैं, उसे सुनकर लगता है कि वह अगले सीजन में भी सीएसके की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट का फैसला लेने के लिए अभी उनके पास काफी समय बचा है। धोनी ने कहा कि यह बेस्ट समय है कि मैं रिटायरमेंट ले लूं, लेकिन लोगों के प्यार को देखते हुए मैं और खेलना चाहता हूं।
इसे भी पढ़ें- कुछ ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच, जडेजा ने बनाया CSK को चैंपियन
इस सत्र की शुरुआत से ही अटकलें लगाई जा रही थीं कि यह धोनी का आखिरी सीजन होगा । हर मैदान पर दर्शकों ने उन पर जिस तरह से प्यार लुटाया, उससे इसकी संभावना और प्रबल होती नजर आ रही थी।गुजरात टाइटंस पर फाइनल में पांच विकेट से जीत के बाद धोनी से जब पूछा गया कि क्या यह उनका आखिरी सीजन है तो उन्होंने कहा, 'अगर परिस्थितियों को देखें तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह बेस्ट टाइम है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सीजन और खेलना कठिन है।'
उन्होंने कहा, 'शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के फैन्स ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिए मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सीजन और खेलूं । उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाए हैं, मुझे भी उनके लिए कुछ करना चाहिए।' धोनी ने कहा, 'यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरुआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।