एमएस धोनी करिश्माई मगर इस दिग्गज का भी जवाब नहीं, IPL में आसानी से नहीं टूटेगा रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन बनी है। सीएसके ने पांचों ट्रॉफी एमएस धोनी की कप्तानी में जीती। साथ ही सीएसके कोच स्टीफन फ्लेमिंग के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2023 चैंपियन बन गई है। चेन्नई ने फाइनल में गुजरात टाइटंस (जीटी) को 5 विकेट से मात दी। रविंद्र जडेजा ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाई। चेन्नई की यह पांचवीं ट्रॉफी है और उसने इतिहास रच दिया है। चेन्नई ने सर्वाधिक आईपीएल खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस (एमआई) की बराबरी कर ली है। सीएसके ने पांचों ट्रॉफी धोनी की कप्तानी में जीती हैं। धोनी करिश्माई कप्तान हैं लेकिन दिग्गज स्टीफन फ्लेमिंग का भी जवाब नहीं। फ्लेमिंग सीएसके के हेड कोच हैं और उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, जो आसानी से नहीं टूटेगा।
बता दें कि फ्लेमिंग ने बतौर कोच पांच आईपीएल ट्रॉफी (2010, 2011, 2018, 2021, 2023) जीत ली हैं। वह कोच के रूप में सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में टॉप पर हैं। उनके बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर मेहला जयवर्धन हैं, जिनके कोच रहते मुंबई ने तीन खिताब (2017, 2019, 2020) अपने नाम किए। ट्रेवर बेलिस तीसरे पायदान पर हैं। उनकी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने दो बार ट्रॉफी (2012, 2014) पर कब्जा जमाया।
यह भी पढ़ें- CSK ये सिर्फ धोनी के लिए कर रही थी... रविंद्र जडेजा ने IPL 2023 खत्म होते ही खोला राज
दिलचस्प बात यह है कि न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान फ्लेमिंग सीएसके के लिए दो सीजन में खिलाड़ी के रूप में भी मैदान पर उतर चुके हैं। हालांकि, फ्लेमिंग ने सिर्फ 10 ही मैच खेले और 196 रन जुटाए। फ्लेमिंग ने आईपीएल के तीसरी सीजन से सीएसके कोच की जिम्मेदारी निभाने का फैसला किया और खुद को साबित करने में सफल रहे।
जीटी के खिलाफ फाइनल जीतने के बाद फ्लेमिंग ने कहा, ''हम आखिरी गेंद पर फाइनल हार चुके हैं जो दिल तोड़ने वाला रहा है। मैं खुद को एक बार फिर दिल टूटने के लिए तैयार कर रहा था। जब जडेजा ने छक्का लगाया तो उसके बाद दिल भी टूट सकता था और खुशी भी मिल सकती थी, मैं सुनिश्चित नहीं था। लेकिन जब मैंने देखा कि गेंद बाउंड्री की ओर जा रही है तो यह परम आनंद था। यह प्रतियोगिता आपको ऐसे भावनात्मक स्तर तक ले जाती है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।