Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni Health Update How is CSK Captain condition after knee surgery When he Will be discharged from the hospital

MS Dhoni Health Update: सर्जरी के बाद कैसी है धोनी की हालत? इतने दिन में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

MS Dhoni Health Update: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की गुरुवार को मुंबई में घुटनी की सर्जरी हुई। सर्जरी के बाद धोनी की हालत ठीक है। धोनी को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

Md.Akram भाषा, नई दिल्लीThu, 1 June 2023 09:30 PM
share Share

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बायें घुटने का बृहस्पतिवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके)  को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी सोमवार को फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं। वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं। 

सीएसके प्रबंधन के एक करीबी सूत्र ने बताया, ''धोनी का कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का सफल आपरेशन हुआ। वह ठीक हैं और एक या दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। वह कुछ दिन आराम करेंगे जिसके बाद उनका रिहैबिलिटेशन शुरू होगा। उम्मीद है कि अगले आईपीएल से पहले उनके पास फिट होने का पूरा समय रहेगा।'' 

धोनी ने पूरे सत्र में बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेला। विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आए लेकिन बल्लेबाजी के लिए अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे। आईपीएल फाइनल के बाद धोनी ने कहा था, ''अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।'' 

उन्होंने कहा ,''शरीर साथ देता है तो मैं खेलूंगा। चेन्नई के प्रशंसकों ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा तोहफा होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और जज्बात दिखाये हैं, मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें