Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ms dhoni guest appearance on Chahal TV Kuldeep yadav listens to Kishore Kumar songs watch video

VIDEO: 'चहल टीवी' पर टीम इंडिया की मस्ती, जानें क्या-क्या खुले राज

युजवेंद्र चहल ने लगभग यह सुनिश्चित कर लिया था कि महेंद्र सिंह धौनी को 'चहल टीवी' पर आएंगे। वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में अभ्यास मैच के दौरान लंदन से कार्डिफ जाते समय तय यही हुआ कि धौनी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीWed, 29 May 2019 07:42 PM
share Share
Follow Us on

युजवेंद्र चहल ने लगभग यह सुनिश्चित कर लिया था कि महेंद्र सिंह धौनी को 'चहल टीवी' पर आएंगे। वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में अभ्यास मैच के दौरान लंदन से कार्डिफ जाते समय तय यही हुआ कि धौनी 'चहल टीवी' पर गेस्ट अपीयरेंस में दिखाई देंगे। भारतीय टीम मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपना दूसरा वॉर्म अप मैच खेलने के लिए बस से कार्डिफ जा रही थी। 

चहल अपनी 'चहल टीवी' के जरिये लोकप्रिय टिप्पणियों के लिए भी जाने जाते हैं। वह विश्व कप 2019 में भारतीय सफर की झलकियां और उनके पड़ावों के बारे में लगातार दिखाते रहेंगे। अपने ताजा वीडियो के पहले पार्ट में चहल उप कप्तान रोहित शर्मा से बात करते हैं और उनकी बस यात्रा के बारे में पूछते हैं। 

INDvsBAN: धौनी के साथ साझेदारी को लेकर केएल राहुल ने खोला ये राज

इसके बाद वह रविंद्र जडेजा पर फोकस करते हैं जो पहली बार 'चहल टीवी' पर आ रहे थे। बस से उतरने के बाद चहल ने भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन से भी छोटी सी बात की। इसके बाद जब वह धौनी के पास गए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'चहल टीवी' पर कुछ कहना चाहेंगे तो धौनी ने सिर्फ हां में गर्दन हिला दी। 

यहां चहल के भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया क्योंकि कुलदीप यादव धौनी के बिल्कुल सामने बैठे हुए थे। धौनी ने कहा कि वह कुलदीप यादव से कोई सवाल पूछें। कुलदीप फोन पर किसी से बात कर रहे थे। 

ICC World Cup 2019: केएल राहुल ने की पांड्या की तारीफ, कहा- टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार

कुलदीप ने कहा कि वह इस समय किशोर कुमार के गाने सुन रहे हैं। इसके बाद चहल दोबारा बस में चढ़ गए और केएल राहुल से बात करने लगे। राहुल ने कहा कि वह 'चहल टीवी' पर नहीं आना चाहते। इससे बेहतर वह युजवेंद्र चहल के साथ समय बिताना पसंद करेंगे या उनके साथ पबजी खेलेंगे। 

— BCCI (@BCCI) May 27, 2019

— BCCI (@BCCI) May 28, 2019

चहल ने यह कहकर अपने वीडियो का अंत कर दिया कि वह दोबारा 'चहल टीवी' पर कुछ चटपटा लेकर हाजिर होंगे। मंगलवार को टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कार्डिफ में अपना दूसरा अभ्यास मैच खेला। भारत अपना पहला वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड से छह विकेट से हार गया था। लेकिन दूसरा मैच भारत ने बांग्लादेश से 95 रन जीत लिया। भारत को अपना पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से खेलना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें