Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni grand entry in Chepauk Stadium Chennai ahead of IPL 2023 fans chant thala thala dhoni dhoni

34 सेकेंड के इस वीडियो में देखिए MS Dhoni का क्रेज, चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में ये तो बस एक ट्रेलर है

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के ट्विटर हैंडल पर शेयर किए गए 34 सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि MS Dhoni का क्रेज कितना है। फैंस टीम का प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए भारी संख्या में पहुंचे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 09:58 PM
share Share

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके का दूसरा नाम महेंद्र सिंह धोनी हैं, क्योंकि धोनी ने इस आईपीएल फ्रेंचाइजी को अपना दूसरा घर माना है। धोनी का प्यार इस फ्रेंचाइजी के लिए जितना है, उससे कहीं ज्यादा प्यार उनको फैंस से मिलता है। वहीं, अगर बात जब चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की हो तो फिर थाला धोनी के लिए फैंस का यही प्यार कई गुना बढ़ जाता है। 34 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें आप धोनी का क्रेज देख सकते हैं। 

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक 34 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी राउंड कट टी शर्ट में हाफ ट्रैक पेंट में बल्ले, हेलमेट, पैड और थाई पैड्स के साथ चेन्नई के मैदान पर उतर रहे हैं। इस दौरान फैंस स्टेडियम में धोनी..धोनी...थाला...थाला कहकर आवाज लगा रहे हैं। आमतौर पर ऐसा मैचों में होता है, लेकिन इससे भी ज्यादा चेन्नई की टीम के प्रैक्टिस सेशन में देखने को मिला है। 

इतना ही नहीं, सीएसके के फैंस ने एक और वीडियो धोनी का शेयर किया है, जिसमें एमएस धोनी के चाहने वाले उनको जिम में कसरत करते हुए देख रहे हैं। हर कोई उनका वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा है। धोनी के डोले-शोले पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं, क्योंकि जब से उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 के लिए ज्वाइन किया है। तभी से उनकी फिटनेस की चर्चा हो रही है। 

जब चेन्नई और धोनी का प्रैक्टिस सेशन और इंट्रा स्क्वॉड मैच देखने के लिए इतनी जनता पहुंची है तो फिर इसे ट्रेलर ही कहा जाएगा, क्योंकि लंबे समय के बाद चेन्नई में आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम खचाखच भरा नजर आएगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें