Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Sixes in T20 International Rohit Sharma 10 sixes away from Martin Guptill India vs West Indies

IND vs WI: क्या रोहित शर्मा तोड़ पाएंगे मार्टिन गप्टिल के छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड?

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी तो हैं ही, लेकिन अब उनके पास मौका होगा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाला बल्लेबाज बनने का मौका। गप्टिल फिलहाल नंबर-1 हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 1 Aug 2022 12:48 PM
share Share

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा अभी तक कुल 159 छक्के लगा चुके हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वह फिलहाल न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल से पीछे हैं। रोहित ने इस फॉर्मेट में रोहित से 10 छक्के ज्यादा लगाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित के पास गप्टिल को इस मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। सीरीज के पहले मैच में रोहित ने 44 गेंद पर 64 रन ठोककर अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे, ऐसे में माना जा रहा है कि रोहित जल्द ही गप्टिल का यह रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर डालेंगे। पिछले मैच में रोहित ने इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गप्टिल को पीछे छोड़ा था।

रिजवान की फॉर्म पर अफरीदी क्यों बोले- 'इंसान के बच्चे बन जाएं तो...'

रोहित ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 159 छक्के लगाए हैं, वहीं गप्टिल ने 116 मैचों में 169 छक्के लगाए हैं। रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आज खेले जाने वाले मैच में 11 छक्के लगा लेते हैं, तो वह गप्टिल से आगे निकल जाएंगे। वहीं टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो रोहित ने 3443 रन बनाए हैं, गप्टिल ने 3399 रन बनाए हैं।

बस एक जीत और टीम इंडिया कर लेगी पाकिस्तान के खास रिकॉर्ड की बराबरी

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के के मामले में तीसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिनके खाते में 124 छक्के दर्ज हैं। वहीं चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं, जिन्होंने 120 छक्के जड़े हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच 117 छक्कों के साथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर प हैं। रोहित और गप्टिल महज दो ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा छक्के ठोंके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें