IPL में टूटा छक्कों का रिकॉर्ड, जारी सीजन में बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल के 15वें सीजन में बल्लेबाजों ने सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड कायम किया है। जारी सीजन के 62वें मैच में ही 876 छक्के लग चुके हैं। जबकि इससे पहले आईपीएल 2018 में 872 छक्के लगे थे।
इंडियन प्रीमियर लीग के हर मैच में कुछ न कुछ रिकॉर्ड टूटते और बनते हैं। लेकिन आईपीएल 2022 में टीमों ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जोकि इससे पहले 2018 में बनाया था। दरअसल आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्के आईपीएल के 11वें संस्करण में आए थे। उस सीजन में कुल 872 छक्के लगे थे। लेकिन आईपीएल 2022 के 62वें मैच में ही 876 छक्के लग चुके हैं। यानि कि जारी सीजन में इस बार आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक छक्का लगने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जारी मैच के दौरान आईपीएल के सीजन में सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड टूटा है। ऐसे में इस मैच के बाद आईपीएल 2022 में 12 मुकाबले और खेले जाने हैं, ऐसे में टीमें ज्यादा से ज्यादा रन बनाने के लिए छक्के पर निर्भर रहेंगी। जिसका मतलब है कि छक्कों का आंकड़ा 1000 तक पहुंच सकता है।
जानिए क्यों काली पट्टी बांधकर उतरे चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी
आईपीएल 2022 में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन के नाम हैं, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर 117 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।