Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most Runs in ICC World Test Championship 2021 23 Top run scorer in WTC 2023 from India

WTC के दूसरे संस्करण में फिसड्डी रहे भारतीय बल्लेबाज, टॉप 10 से भी रहे कोसों दूर

WTC के दूसरे संस्करण में भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी रहे। भले ही आज टीम फाइनल में है, लेकिन भारत का एक भी बल्लेबाज टॉप 10 या टॉप 15 में भी नहीं है। भारत का एकमात्र बल्लेबाज टॉप 20 में है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 June 2023 12:48 PM
share Share

भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चक्र के फाइनल में है। भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया है। हालांकि, यहां चौंकाने वाली बात यह है कि इस चक्र में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कोई भी भारतीय बल्लेबाज टॉप 10 में नहीं है। टॉप 10 तो छोड़ दीजिए, टॉप 15 में भी कोई नहीं है। टॉप 20 में एकमात्र बल्लेबाज है। ये बल्लेबाज हैं चेतेश्वर पुजारा। 

WTC के दूसरे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं, जिन्होंने 1915 रन बनाए। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं, जिनके बल्ले से 1608 रन निकले हैं। लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का है, जिन्होंने 1527 रन बनाए, जबकि चौथे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, जो 1509 रन बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर जॉनी बेयरेस्टो हैं, जिन्होंने 1285 रन बनाए हैं। 

वहीं, अगर भारतीय टीम की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में 19वें नंबर पर हैं। उन्होंने 887 रन बनाए हैं, जबकि उनके बाद विराट कोहली का नाम है, जो इस लिस्ट में 22वें नंबर पर हैं। उन्होंने इस संस्करण में कुल 869 रन बनाए हैं। ऋषभ पंत 868 रनों के साथ 23वें पायदान पर हैं। उन्होंने 12 मैच खेले हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 31वें नंबर पर हैं और उन्होंने 700 रन इस सीजन बनाए हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें