WTC 2021-23 में फिसड्डी रहे भारतीय बल्लेबाज, रनों के मामले में टॉप 10 से भी रहे कोसों दूर
WTC के दूसरे संस्करण में भारतीय बल्लेबाज फिसड्डी रहे। टीम इंडिया ने फाइनल जरूर खेला, लेकिन भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत का एक भी बल्लेबाज टॉप 5 क्या टॉप 15 में भी नहीं है।
भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के चक्र का फाइनल हार गई। भारत ने लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया और दोनों बार टीम को हार मिली। टीम के हारने की वजह प्रमुख रूप से बल्लेबाजी रही। सिर्फ फाइनल में ही नहीं, बल्कि इस पूरे चक्र के दौरान टीम के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। 2021-23 की साइकिल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की टॉप 5 की लिस्ट तो छोड़िए टॉप 15 में भी एक भी भारतीय बल्लेबाज शामिल नहीं है। टॉप 20 में सिर्फ दो खिलाड़ी हैं।
WTC के दूसरे संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रहे, जिन्होंने 1915 रन पूरे सीजन में बनाए। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं, जिनके बल्ले से 1621 रन निकले हैं। लिस्ट में तीसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का है, जिन्होंने 1576 रन पिछले दो साल में बनाए, जबकि चौथे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं, जो 1527 रन बनाने में सफल रहे। पांचवें नंबर पर 1407 रनों के साथ स्टीव स्मिथ हैं।
ये भी पढ़ेंः WTC 2023 Final में आर अश्विन को कैसे खिलाया जा सकता था? आकाश चोपड़ा ने बताया
अगर भारतीय टीम की बात करें तो विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा WTC 2021-23 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप 20 में शामिल हैं। विराट कोहली 932 रनों के साथ 17वें और चेतेश्वर पुजारा 928 रनों के साथ 18वें नंबर पर हैं। भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिन्होंने 868 रन बनाए हैं और वे 24वें स्थान पर विराजमान हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में 29वें नंबर पर हैं और उन्होंने 758 रन इस चक्र में भारत के लिए बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।