Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़mohammed siraj on magic spell against Sri Lanka in Asia Cup 2023 Final

मैजिक स्पेल पर मोहम्मद सिराज का खुलासा, बोले- मैंने कभी सोचा नहीं था कि ऐसा भी होगा

एशिया कप 2023 के फाइनल में मैजिक स्पेल पर मोहम्मद सिराज ने खुलासा करते हुए कहा है कि उन्होंने कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा स्पेल होगा। फाइनल में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 6 विकेट निकाले। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 12:58 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एशिया कप 2023 के फाइनल में शानदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को चलता किया। एक ही ओवर में सिराज ने चार शिकार किए थे और मेजबान टीम को बैकफुट पर भेजने का काम किया था। 22 रन देकर सिराज ने 6 विकेट लिए और एशिया कप के इतिहास का सबसे अच्छा गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया। मैच के बाद सिराज ने बताया कि उनका मैजिक स्पेल क्यों खास था। 

मैच के बाद कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज के बीच बातचीत हुई, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर शेयर किया है। इस वीडियो में सिराज ने बताया कि उन्होंने स्पेल की शुरुआत कैसे की और किस तरह लय पकड़ते हुए श्रीलंका के बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने कुलदीप से बात करते हुए कहा, "ईमानदारी से कहूं तो आज का जो स्पेल था, वह मैजिक की तरह था। मैंने भी कभी ऐसा सोचा नहीं था कि ऐसा स्पेल होगा। वह भी फाइनल में।"

सिराज ने आगे कहा, "श्रीलंका के खिलाफ हम त्रिवेंद्रम में खेले थे। मैंने पहले 4 ओवर में चार विकेट निकाल लिए थे, लेकिन वहां अगले 6 ओवरों में भी फाइव विकेट हॉल नहीं मिला था। हालांकि, यहां 6 विकेट निकाले। यहां बॉलिंग अच्छी हो रही थी। बल्लेबाज बीट हो रहे थे, लेकिन इस मैच में सबकुछ अच्छा रहा। गेंद बल्ले के किनारे लेकर गई और विकेट मिलते गए।" सिराज ने बताया कि शुरुआत से मैं गेंद को आगे रखना चाहता था और वहीं से स्विंग मिला और विकेट मिले। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें