Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Siraj ended everyones Sunday plans early shraddha kapoor asks what to do

मोहम्मद सिराज से नाराज हैं श्रद्धा कपूर, इंस्टा स्टोरी में पूछा ये सवाल

एशिया कप 2023 के फाइनल में मोहम्मद सिराज द्वारा किए गए दमदार प्रदर्शन से बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नाराज हैं। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में एक सवाल पूछा है कि अब आगे क्या करना है सिराज से पूछो। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 07:56 AM
share Share
Follow Us on

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 का फाइनल जीता। भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर समेट दिया और जल्द ही 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने धारदार गेंदबाजी की और कुल 6 विकेट निकाले। सिराज ने एक ही ओवर में चार शिकार किए और श्रीलंका की कमर तोड़ने का काम किया। इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर नाखुश हैं। 

दरअसल, सिराज ने संडे पार्टी को जल्दी समाप्त करने का काम किया। हर कोई चाह रहा था कि मुकाबला कड़ा हो, लेकिन सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की, जिससे मैच कुछ ही समय में खत्म हो गया। इस तरह रविवार का दिन सूना-सूना नजर आए। यही वजह रही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए पूछ लिया कि अब मोहम्मद सिराज से ही पूछो आज आगे क्या करना है। 
 

उन्होंने इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में लिखा, "अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?" एशिया कप 2023 फाइनल दोपहर करीब पौने चार बजे शुरू हुआ था और करीब पौने 6 बजे तक मैच का नतीजा निकल आया था, क्योंकि श्रीलंका ने 15.2 ओवर और भारत ने 6.1 ओवर ही बल्लेबाजी की थी। यहां तक कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी देर रात तक भारत पहुंच गए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें