Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़mohammed shamis reaction has come on mitchell marsh setting foot on the world cup 2023 trophy

मिशेल मार्श की हरकत पर बिफरे मोहम्मद शमी, बोले– ‘जिस ट्रॉफी को आप सिर पर उठाना चाहते हैं, उस पर पैर रखने…’

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर छठी बार खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर रखने के मामले में अब मोहम्मद शमी का रिएक्शन आया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 24 Nov 2023 07:58 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराकर आस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता। ट्रॉफी जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न मनाया गया। इस जश्न के बीच ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल मार्श की ट्रॉफी पर पैर रखकर बैठे एक तस्वीर वायरल हो गई। इसके बाद क्रिकेट फैंस में नाराजगी फैल गई। विश्व क्रिकेट के बड़े से बड़े खिलाड़ियों ने भी मार्श के इस कारनामें को गलत बताया। इसी क्रम में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि वह यह देखकर नाखुश थे कि ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में मिशेल मार्श ने विश्व कप ट्रॉफी पर अपना पैर रखा था।

ट्रॉफी पर रखने से मैं खुश नहीं हूं
मोहम्मद शमी ने गुरुवार को संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “मैं आहत हूं। जिस ट्रॉफी के लिए दुनिया की सभी टीमें लड़ती हैं, जिस ट्रॉफी को आप अपने सिर पर उठाना चाहते हैं, इस ट्राफी पर पैर रखने से नहीं बिल्कुल खुश नहीं हूं।” 35 साल के इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लिए। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैचों में 24 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 57 रन देकर 7 विकेट का रिकॉर्ड ब्रेकिंग स्पैल भी डाला था। 

कभी-कभी आप दबाव में होते हैं लेकिन…
बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती 4 मैचों में नहीं खेले थे। शमी ने आगे कहा, “जब आप 4 मैच के लिए बाहर बैठते हो तो आपको मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत होती है। कभी-कभी आप दबाव में होते हैं लेकिन जब आप टीम को अच्छा प्रदर्शन करते हुए और अच्छी दिशा में जाते हुए देखते हैं तो इससे आपको संतुष्टि मिलती है।” टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें