Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami smashing reply to former pakistan captain Inzamam ul Haq for ball tampering accusations Pakistanis were never happy with us

'पाकिस्तानी हमसे कभी खुश नहीं रहेंगे...बेवकूफ बना रहे', इंजमाम उल हक को बॉल टैम्परिंग के आरोप पर मोहम्मद शमी ने लताड़ा

मोहम्मद शमी ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक द्वारा लगाए गए बॉल टैम्परिंग के आरोपों का करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमसे कभी खुश नहीं थे और रहेंगे भी नहीं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 July 2024 06:39 AM
share Share
Follow Us on

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टी20 विश्व कप के दौरान टीम इंडिया पर गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के लिए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को लताड़ लगाई है। शमी ने पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटरों द्वारा वनडे विश्व कप के दौरान भी लगाए गए आरोपों को भी बकवास बताया है। शमी के लगातार मैचों में विकेट लेने पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दावा किया था कि तेज गेंदबाज को गेंद में चिप लगाकर दी गई है। 

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पाकिस्तानी हमारे साथ कभी खुश नहीं थे और कभी होंगे भी नहीं। कोई कहता है कि हमें अलग गेंद दी गई है, कोई कहता है गेंद में चिप लगी है। मैंने पहले भी कहा है कि अगर भविष्य में मुझे किसी जगह मौका मिलता है तो मैं गेंद को खोलना चाहूंगा और दिखाऊंगा कि अंदर कोई डिवाइस है या नहीं। अगर तुम्हारे गेंद गेंद को स्विंग या रिवर्स स्विंग करवाएं तो स्किल है और अगर हम करें तो हम गेंद से छेड़छाड़ कर रहे हैं और गेंद में चिप लगा रहे।''

शमी ने आगे कहा, ''जो टीम उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगी वो वहां पर टारगेट होती है। मान लो मैंने डिवाइस से गेंद डाल दिय और बटल उलटा दब गया। मैंने इनस्विंग डाली और वो आउटस्विंग हो गई तो चौका हो जाएगा। ये कार्टूनगिरी कहीं और चल सकती है, ये लोगों को बेवकूफ बनाने वाली बातें हैं।''

मोहम्मद शमी ने विराट कोहली और इशांत शर्मा को बताया अपना जिगरी दोस्त, कहा- हमेशा कॉल करते रहते हैं

इंजमाम उल हक ने टी20 विश्व कप के दौरान कहा था, 'अर्शदीप सिंह जिस समय 15वां ओवर कर रहा था, उस समय गेंद रिवर्स स्विंग कर रहा था। नई बॉल के साथ इतनी जल्दी रिवर्स स्विंग होना मुश्किल है। इसका मतलब है कि बॉल 12वें-13वें ओवर तक बन गया था कि रिवर्स के काबिल हो गया था। क्योंकि जब वो 15वां ओवर करने आए तो उनका रिवर्स स्विंग होना शुरू हो गया था। तो अंपायर्स को यहां भी आंखें खुली रखनी चाहिए।' 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें