Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami reveals his best friend name says Virat Kohli and Ishant Sharma are my close friends They constantly calls me when I was injured

मोहम्मद शमी ने विराट कोहली और इशांत शर्मा को बताया अपना जिगरी दोस्त, कहा- हमेशा कॉल करते रहते हैं

मोहम्मद शमी ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके काफी अच्छे दोस्त हैं। जब वह चोटिल थे, तो ये दोनों लगातार उनको फोन करते थे। शमी पिछले 8 महीने से टीम से बाहर हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 20 July 2024 05:57 AM
share Share

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा है कि विराट कोहली और इशांत शर्मा उनके बेस्ट फ्रेंड हैं और इंजरी के दौरान उन्हें लगातार फोन करते रहते हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले साल हुए वनडे विश्व कप 2023 के बाद चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हैं। हालांकि इस समय वह वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी के लिए नेट्स पर बॉलिंग प्रैक्टिस शुरू कर दी है। शमी को दाईं एडी में चोट लगी थी और फरवरी में इसकी सर्जरी हुई, जिसके बाद वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। 

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा, ''विराट कोहली और इशांत शर्मा मेरे बेस्ट फ्रेंड हैं। जब मैं चोटिल था तो वह लगातार मुझे कॉल कर रहे थे।'' पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सात मैचों में 24 विकेट चटकाए थे। विश्व कप के दौरान शमी को पैर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इसके बावजूद वह पूरा टूर्नामेंट खेले। हालांकि भारतीय टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी। 

मैं ये नहीं कर पाऊंगा...कप्तान बनने के बाद सूर्यकुमार यादव का आया पहला रिएक्शन, देखिए कैसे बयां किया हाल-ए-दिल

चोट के कारण मोहम्मद शमी आईपीएल 2024 के बाद टी20 विश्व कप से भी बाहर रहे। हालांकि शमी लगातार नेट्स में गेंदबाजी प्रैक्टिस पर ध्यान दे रहे हैं। हालांकि वह एडी की चोट से उबर चुके हैं लेकिन अभी पूरी क्षमता से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। शमी अपनी फॉर्म वापस पाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से मेडिकल क्लीयरेंस लेने के लिए काम कर रहे हैं। मोहम्मद शमी ने टखने के दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम से भी नाम वापस ले लिया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से लौटने की संभावना है। दो मैचों की यह सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई में शुरू होगी। दूसरा मैच कानपुर में होगा। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें