Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami read ballads in praise of Umran Malik said Agar usko control kr lenge to duniya pr raaj karenge

उमरान मलिक की तारीफ में मोहम्मद शमी ने पढ़े कसीदे, कहा अगर ऐसा हुआ तो करेंगे दुनिया पर राज

उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाया था, मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 22 Jan 2023 12:10 PM
share Share

रायपुर वनडे में भारत की जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी ने मैच के बाद युवा सेंसेशन उमरान मलिक की जमकर तारीफ की है। शमी ने रफ्तार के इस सौदागर को अहम सलाह देते हुए कहा कि अगर वह अपनी लाइन और लेंथ पर कंट्रोल कर लेंगे तो वह दुनिया पर राज करेंगे। बता दें, उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाल मचाया था, मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के पहले दो मुकाबलों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। सीरीज के दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के पूरी टीम 108 रनों पर ढेर हो गई, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 8 विकेट रहते 20.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। मोहम्मद शमी को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

PSL 2023 से पहले इस खास जगह पहुंचे शाहीन अफरीदी, स्टार गेंदबाज ने शेयर की 'स्पेशल टूर' की तस्वीर

मैच के बाद शमी और उमरान मलिक के बीच खास चर्चा हुई। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किया है। वीडियो में शमी ने पहली अपनी सफल गेंदबाजी का राज बताया और इसके बाद उमरान मलिक को उनकी गेंदबाजी को लेकर सलाह दी।

मोहम्मद शमी ने कहा 'आपके लिए भी एक चीज बोलना चाहूंगा भाई, बहुत दम है...फ्यूचर अच्छा है... तो आपके लिए बेस्ट विशिस हैं कि आप अच्छा करें, बस एक चीज है... मैं आपको एडवाइस देना चाहुंगा कि जीतनी आपके पास पेस है मुझे नहीं लगता कि उसे खेलना आसान है.... बस थोड़ा सा हमें लाइन और लेंथ पर काम करने की जरूरत है, अगर हम उसको कंट्रोल में कर लें तो हम दुनिया पर राज करेंगे।'

वहीं शमी ने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा 'जैसे मैदान पर जाते हैं मैं वैसे ही गया, ज्यादा स्किल से छेड़छाड़ नहीं की अपनी स्किल पर भरोसा किया... लाइन और लेंथ को अच्छी जगह पर रखा... वही सब प्लान था। मैं बस कोशिश कर रहा था कि जितना जोर से गेंद को विकेट पर हिट कर सकूं उतना करूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें