Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami Reaction after receiving Arjun Award from President Droupadi Murmu Says people who supported me in my ups and downs

अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद मोहम्मद शमी ने यूं बयां किए अपने जज्बात, बोले- जो लोग उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरे साथ...

मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद अपने जज्बात बयां किए हैं। मंगलवार को शमी समेत 26 खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 9 Jan 2024 09:29 AM
share Share

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस बार शमी सहित 26 एथलीट को यह पुरस्कार मिला। शमी अर्जुन पुरस्कार पाने वाले देश के 58वें क्रिकेटर हैं। अर्जुन अवॉर्ड देश का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है, जो बीते सालों में दमदार प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबर्दस्त कमाल दिखाया था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 7 मैचों में 24 शिकार किए थे। शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने के बाद कोच, साथी खिलाड़ियों और परिवार को धन्यवाद दिया। 

शमी ने इंस्टाग्राम पर लिखा,  ''आज राष्ट्रपति द्वारा प्रतिष्ठित अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित जाने पर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचने में काफी मदद की और उतार-चढ़ाव में हमेशा मेरा साथ दिया। मेरे कोच, बीसीसीआई, टीम के साथियों, मेरे परिवार, स्टाफ और मेरे प्रशंसकों का बहुत-बहुत शुक्रिया। मेरी कड़ी मेहनत को पहचानने के लिए धन्यवाद। मैं हमेशा अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास करूंगा। फिर से सभी को धन्यवाद। अन्य अर्जुन पुरस्कार विजेताओं को बधाई।''

शमी की पोस्ट पर लगातार रिएक्शन आ रहे हैं। लोग उन्हें अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहे हैं। किसी ने लिखा, 'शमी इसके हकदार हैं' तो किसी ने कहा, 'भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव का क्षण।' शमी से पहले अर्जुन अवॉर्ड जीतने वाले क्रिकेटर शिखर धवन (2021) थे। सलीम दुर्रानी (1961), सुनील गास्कर (1975), कपिल देव (1979-80), सचिन तेंदुलकर (1994), मिताली राज (2003), विराट कोहली (2013), रोहित शर्मा (2015) भी यह पुरस्कार  हासिल कर चुके हैं। बता दें कि स्टार बैडमिंटन प्लेयर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख