Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami on former PAK cricketer Sharam karo yaar game par focus karo na ki faltu bakwas par

पूर्व PAK क्रिकेटर हसन रजा पर निकला मोहम्मद शमी का गुस्सा- शरम करो, छी यार!

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने दावा किया कि वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय गेंदबाज अलग तरह की गेंद यूज कर रहे हैं, जिससे उनको विकेट मिल रहे हैं। मोहम्मद शमी ने इसका करारा जवाब दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 05:04 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में अभी तक विरोधी टीमों से बेहतर प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में इकलौती अजेय टीम है। भारत को अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है। भारतीय गेंदबाज जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, उसे विरोधी टीम के बल्लेबाज पढ़ ही नहीं पा रहे हैं। पाकिस्तान मीडिया में इसके बाद से अलग-अलग तरह की अफवाह वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि इनिंग ब्रेक में पिच बदली जा रही है, भारतीय गेंदबाजों को अलग तरह की गेंद मिल रही है। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने भी कुछ मजेदार इल्जाम लगाए हैं, जिसका जवाब मोहम्मद शमी ने दिया है। मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हसन रजा की एक वीडियो क्लिप शेयर कर उनकी जमकर फटकार लगाई है।

पाकिस्तान के एक स्पोर्ट्स टीवी शो पर हसन रजा ने कहा, 'भारत के गेंदबाज जब गेंदबाजी कर रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है गेंद गायब हो जा रही है। अगर पाकिस्तान का फिर से भारत का मुकाबला होता है, तो क्रिकेटरों को गेंद चेक करके खेलना चाहिए। इसको लेकर जांच होनी चाहिए। मोहम्मद शमी आया उसने भी विकेट लिए, मोहम्मद सिराज आया उसने भी विकेट लिए।' 

इस वीडियो क्लिप को इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए शमी ने लिखा, 'शरम करो यार, गेम पर फोकस करो ना कि फालतू की बकवास पर। कभी दूसरों की सक्सेस को एन्जॉय भी करो, छी यार! आईसीसी वर्ल्ड कप है, आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं। आप प्लेयर ही थे ना? वसीम भाई ने समझाया है, एक्सप्लेन किया था, फिर भी... हाहाहाहाहाहाहा.... अपने प्लेयर अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको? अपनी तारीफ करने में लगे हैं जनाब तो मतबल सच में वाह...'

हाल ही में एक अन्य पाकिस्तानी स्पोर्ट्स शो में वसीम अकरम ने बताया था कि क्यों इस वर्ल्ड कप में भारतीय तेज गेंदबाज इतने ज्यादा सफल हो रहे हैं। अकरम ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी लेंथ को पकड़कर रखा है और साथ ही वेरिएशन लगातार कर रहे हैं और इसी वजह से उन्हें खेल पाना मुश्किल हो गया है।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच सात विकेट से जीता था। भारत ने इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ 243 रनों से जीत दर्ज की थी, जबकि श्रीलंका को 302 रनों से पीटा था। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ भी 100 रनों से जीत दर्ज की थी। इस पूरे वर्ल्ड कप में भारत ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें:IND vs SA World Cup 2023: हर बार 400 करने वालों का हाल देखो... मोहम्मद शमी ने किया सबको लाजवाब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें