Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed Shami ex wife Hasin Jahan makes bizarre statement on pacer for world cup 2023 performances

'अच्छा करेगा तो हमारा फ्यूचर...,' मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर हसीन जहां भी 'अंदर-अंदर' खुश, दिया फैंस का दिल तोड़ने वाला बयान

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पिछले चार मैच में भारत के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए 16 विकेट चटकाए हैं। शमी की पूर्व पत्नी हसीन ने कहा है कि वो ऐसा करते रहे तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Nov 2023 08:12 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 में खतरनाक फॉर्म में हैं। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज उनके खिलाफ रन बनाने के साथ-साथ क्रीज पर टिके रहने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। विश्व कप 2023 में शुरुआती चार मैच नहीं खेलने के बावजूद वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 4 वनडे मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल और एक बार चार विकेट हासिल किए। इन मैचों के दौरान शमी काफी इमोशनल भी दिखे, हालांकि उनके प्रदर्शन चौतरफा प्रशंसा हो रही है। इस बीच मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने एक इंटरव्यू में मोहम्मद शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है, हालांकि उन्होंने शमी की तारीफ नहीं की। 

मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने न्यूज नेशन को दिए इंटरव्यू में कहा, ''मैं क्रिकेट नहीं देखती हूं, इसलिए क्रिकेटर की भी फैन नहीं हूं और कितने विकेट लिए क्या लिए, ये सब मेरे समझ से बाहर है। मैं कुछ जानती भी नहीं हू।''

उन्होंने आगे कहा, ''कुछ भी है, अच्छा परफॉर्म कर रहा है, अच्छा खेलेगा, टीम में बना रहेगा अच्छा कमाएगा तो हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे नहीं।'' 

'बिल्कुल रिस्क नहीं लेने का' मैथ्यूज के 'टाइम आउट' ने बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ाई, इंग्लैंड के क्रिस वोक्स भी फंसे!

2018 में मोहम्मद शमी के दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद उनका हसीन जहां से विवाद हुआ था। यह विवाद सार्वजनिक हो गया था, जब हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटो और वॉट्सअप के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए शमी पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसके बाद हसीन जहां ने शमी पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें