Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwans reaction after becoming number one T20I Batter tweets The King remains the King Hum sab aik hain Babar azam

नंबर वन बनने पर मोहम्मद रिजवान का आया रिएक्शन, ट्वीट करके लिखा- राजा, राजा होता है, कप्तान बाबर और मैं अलग नहीं हैं

आईसीसी द्वारा जारी लेटेस्ट टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए ये स्थान हासिल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 Sep 2022 04:44 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने ICC मेन्स T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने हमवतन बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान अपने नाम किया। रिजवान ने दुबई में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 57 गेंदों में 78 रन की दमदार पारी खेलने के बाद भारत के खिलाफ भी 51 गेंदों में 71 रन का योगदान दिया। जिसकी बदौलत वह 796 रेटिंग प्वाइंट्स से आगे निकलते हुए अपने करियर के बेस्ट 815 रेटिंग अकं हासिल किए और शीर्ष स्थान पर पहुंचे।

बाबर के बाद रिजवान टी20 इंटरनेशनल में बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंचने वाले केवल तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। बाबर कुल मिलाकर 1,155 दिनों तक तालिका में शीर्ष पर रहे हैं। इससे पहले मिस्बाह उल हक 20 अप्रैल 2008 से 27 फरवरी 2009 तक 313 दिनों के लिए शीर्ष पर रहे थे।''

टी20 में नंबर वन बल्लेबाज बनने के बाद भी रिजवान ये मानने को तैयार नहीं है कि वो टी20 क्रिकेट के किंग बन चुके हैं। उन्होंने अपने कप्तान बाबर आजम को अभी भी टी20 का किंग बताया है। 

दो मैच के बाद भी शोएब अख्तर की तमन्ना नहीं हुई पूरी, भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल देखना चाहते हैं;

मोहम्मद रिजवान ने ट्वीट करके लिखा, ''सिर्फ अल्लाह से होता है। अल्लाह के ग़ैर से नहीं होता। इसे कप्तान बाबर आजम के शासनकाल के 1156वें दिन के रूप में गिनें। कप्तान या मैं अलग नहीं हैं। राजा ही राजा रहता है। हम सब एक हैं। आप सब के साथ, मोहब्बतें और दुआओं का शुक्रिया।''
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें