Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan and Iftikhar Ahmed make highest stands for 6th wicket or below for Pakistan in ODI Asia Cup

मोहम्मद रिजवान-इफ्तिखार अहमद की जोड़ी ने कोलंबो में मचाया धमाल, छठे विकेट के लिए बनाया नई साझेदारी का रिकॉर्ड

मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद ने वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाई है। श्रीलंका के खिलाफ इस जोड़ी ने 108 रन की साझेदारी की।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 10:26 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के अर्धशतक से एशिया कप सुपर चार चरण के वर्षा से प्रभावित मुकाबले में सात विकेट पर 252 रन बनाए। रिजवान ने 73 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से नाबाद 86 की पारी खेलने के अलावा इफ्तिखार अहमद के साथ छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़कर पाकिस्तान को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इन दोनों की साझेदारी से पाकिस्तान अंतिम 10 ओवर में 102 रन जोड़ने में सफल रहा। शफीक ने भी शीर्ष क्रम में 69 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 52 रन बनाए। इसके साथ इस जोड़ी ने पाकिस्तान के लिए वनडे एशिया कप में साझेदारी का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

बारिश के कारण मैच की शुरुआत में ही विलंब हुआ जिसके कारण इसे 45 ओवर का कर दिया गया। मैच के बीच में दोबारा बारिश आई, जिससे के कारण मैच में ओवरों की संख्या फिर घटाकर 42 कर दी गई। श्रीलंका को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 252 रन का लक्ष्य मिला। मैच शुरू होने के बाद पाकिस्तान की टीम एक समय पर 27.4 ओवर में 130 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। इसी ओवर में बारिश ने दस्तक दी और उसके बाद रिजवान और इफ्तिखार के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत पाकिस्तान की टीम ने बाकी के 14.2 ओवर में दो विकेट खोकर 130 रन बटोरे। 

हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे खुश, तारीफ करते हुए कही बड़ी बात

वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के नाम जुड़ गया है। रिजवान और इफ्तिखार ने कोलंबो में जारी टूर्नामेंट में 108 रन जोड़े। इससे पहले 2008 में फवाद आलम और तनवीर के बीच 100 रन की साझेदारी हुई थी। जनवरी 2018 के बाद पाकिस्तान के लिए छठे विकेट के लिए ये पहली शतकीय साझेदारी है। इससे पहले हारिस सोहेल और शादाब खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन जोड़े थे। 

वनडे एशिया कप में पाकिस्तान के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी:
108 - आई अहमद और एम रिज़वान बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2023*
100 - फवाद आलम और एस तनवीर बनाम एचके, कराची, 2008
81 - इंजमाम-उल-हक और डब्ल्यू अकरम बनाम भारत, शारजाह, 1995
71 - आसिफ अली और इमाम-उल-हक बनाम BAN, अबू धाबी, 2018

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें