मोहम्मद कैफ को कप्तान पर है भरोसा- विराट, SKY नहीं...सेमीफाइनल में ये सलामी बल्लेबाज साबित हो सकता है 'एक्स फैक्टर'
विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज है। हालांकि कैफ का मानना है कि सेमीफाइनल में रोहित भारत के एक्स फैक्टर बन सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले बुधवार से खेले जाएंगे। पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। ये मैच जीतने वाली टीम का खिताबी मुकाबला इंग्लैंड बनाम भारत के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विनर से रविवार को होगा। नॉकआउट मुकाबलों के लिए टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। वहीं भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले की बात करें तो विराट कोहली और सूर्यकुमार पर नजरे रहेंगी, जोकि टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष-5 में हैं। कोहली ने 5 मैचों में 246 रन बनाए हैं, जबकि सूर्यकुमार ने इतने ही मैचों में 225 रन बनाए हैं। हालांकि भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि सेमीफाइनल में भारत के लिए एक्स फैक्टर कप्तान रोहित शर्मा होंगे।
मोहम्मद कैफ ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलेंगे। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने स्पोर्ट्सकीड़ा से कहा, ''उनका (रोहित) बल्ले से रन नहीं निकले हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह एक बड़े मैच का खिलाड़ी है। उसे इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद है और अगर वह उस सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर करता है तो मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं होगा। उसके पास वह एक्स-फैक्टर है, जब भी दबाव होता है, तो वह मैच जिताने वाली पारी खेलता है।''
IND vs ENG : सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड चोटों से परेशान, टूर्नामेंट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले मार्क वुड हुए
उन्होंने आगे कहा, ''मैं रोहित शर्मा को बहुत अच्छा खिलाड़ी मानता हूं, लेकिन अब समय आ गया है कि अगले दो मैच सबसे महत्वपूर्ण हैं। अगला मैच कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़ा मैच है, टी20 कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से उनका शानदार रिकॉर्ड रहा है।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।