Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Azharuddin predicts just do this much and Umran Malik will automatically get wickets

मोहम्मद अजहरुद्दीन की भविष्यवाणी, बस इतना और कर लें तो उमरान मलिक को अपने आप मिलेंगे विकेट

टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुछ अहम बातें कही हैं। अजहर का मानना है कि उमरान अगर अपनी स्पीड के साथ लाइन और लेंथ ठीक कर लें तो अपने आप उनको और विकेट मिलेंगे।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 16 Jan 2023 01:51 PM
share Share
Follow Us on

उमरान मलिक को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड वह अपने नाम कर चुके हैं। हाल में श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज में उमरान को खेलने का जब-जब मौका मिला, उन्होंने विकेट चटकाए। हालांकि उमरान ने इस दौरान रन भी लुटाए, जिसको लेकर पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने उन्हें खास सलाह दी है।

अजहर ने आगे कहा, 'अगर उसके स्टैट्स पर नजर डालें, तो उसने अपने स्पेल में 40-50 रन दिए हैं। तो उसको इस पर काम करने की जरूरत है। अगर पर रनों के फ्लो पर काम करे, मतलब चार ओवर में 20 या 30 रन दे, तो उसे और ज्यादा विकेट अपने आप मिलने शुरू हो जाएंगे। वह अभी युवा है और मुझे भरोसा है कि वह काफी आगे जाएगा।' उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ तीन में से दो वनडे इंटरनेशनल मैच खेले और इस दौरान कुल पांच विकेट चटकाए। वहीं तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में उमरान ने क्रम से 2, 3 और दो विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव को मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया बड़ा कॉम्प्लिमेंट, विराट कोहली और रोहित शर्मा से कर दी तुलना
ये भी पढ़ें:विराट कोहली को अकेले मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड देने पर गौतम गंभीर ने जताया एतराज, कहा 'माना कि..'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें