Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir selected the top-4 teams of World Cup 2023 told India a strong contender confused about Pakistan

मोहम्मद आमिर ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-4 टीमें, भारत को बताया प्रबल दावेदार, पाकिस्तान को लेकर उलझन में

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टॉप-4 टीमें चुनी हैं, जिसमें उन्हें लगता है कि पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम टॉप-4 में पहुंच पाएगी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 July 2023 02:17 PM
share Share
Follow Us on

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस साल भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है और तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट की टॉप-4 टीमों को लेकर अपना प्रिडिक्शन शेयर कर रहे हैं। इस लिस्ट में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी नाम जुड़ गया है। मोहम्मद आमिर ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए पांच टीमों का टॉप-4 का दावेदार बताया है। उन्होंने इस लिस्ट में सबसे पहले मेजबान भारत को रखा है, जबकि दूसरे नंबर पर उनके हिसाब से डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड है।

पाकिस्तान क्रिकेट के मुताबिक मोहम्मद आमिर ने कहा, 'बिना किसी शक के भारत, क्योंकि वहां परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी। फिर मुझे लगता है इंग्लैंड, और न्यूजीलैंड। न्यूजीलैंड को हम कम आंकते हैं, लेकिन यह टीम टॉप-4 में जगह बना ही लेती है। और फिर ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान में से कोई एक टीम।' चौथे नंबर पर आमिर ने ऑस्ट्रेलिया या पाकिस्तान में से किसी एक को चुना है। 

आमिर ने कहा, 'पाकिस्तान लेट स्टार्टर है, जैसा कि आपने नोटिस किया होगा कि जब कोई बड़ा इवेंट होता है, तो हमारी शुरुआत काफी धीमी होती है, मौजूदा परिस्थितियों इंग्लैंड से ज्यादा पाकिस्तान के अनुकूल होंगी। अगर हमारी गेंदबाजी अच्छी रहती है, क्योंकि हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो 300-350 रन बना सकते हैं, लेकिन हमारी गेंदबाजों का रोल बहुत अहम होने वाला है। इसलिए मैं कह रहा हूं कि पाकिस्तान के पास भी मौका होगा।'

ये भी पढ़ें:हरभजन सिंह ने अकेले दम पर भारत को जिताई थी टेस्ट सीरीज, आज तक है ये वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम दर्ज
ये भी पढ़ें:कब जारी होगा एशिया कप 2023 का शेड्यूल? टूर्नामेंट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आई सामने

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें