PCB को इज्जत नहीं मिल रही... मोहम्मद आमिर ने सुनाया दुखड़ा, BCCI को लेकर किया हैरतअंगेज दावा
पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का कहना है कि पीसीबी को इज्जत और अहमियत नहीं मिल रही है। उन्होंने साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पिछले काफी समय से एशिया कप 2023 को लेकर आमने-सामने हैं। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है और बीसीसीआई स्पष्ट कर चुका है कि टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी। ऐसे में पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल का प्रस्ताव रखा, जिसके तहत भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे जबकि अन्य टीम पाकिस्तान में खेलेंगी। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई चाहता है कि पूरा एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए। इन सब चर्चाओं के बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दुखड़ा सुनाया है। उनका कहना है कि पीसीबी को वो इज्जत और अहमियत नहीं मिल रही है, जिसका हकदार है। उन्होंने साथ ही बीसीसीआई को लेकर हैरतअंगेज दावा किया।
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर ने कहा कि पीसीबी को पूरी तरह से दरकिनार किया जा रहा है, जिसका मतलब है कि बोर्ड को इज्जत नहीं दी जा रही। ऐसा लगा रहा है कि क्रिकेट बोर्ड, पाकिस्तान क्रिकेट का कोई मूल्य नहीं है और वो (बीसीसीआई) इसे साबित करने की कोशिश में लगातार जुटे हुए हैं। यह साबित हो रहा है कि आप जो कुछ भी करें, उससे फर्क नहीं पड़ता। यह ऐसा है जैसे अगर आप किसी बच्चे को चॉकलेट नहीं खाने के लिए कहते हैं तो वह कहेगा कि मैं इसे खाऊंगा और वह लगातार उसी बात को कहता रहेगा। जब भी पीसीबी कुछ करने के लिए कहता है तो बीसीसीआई, खराब मौसम, बहुत अधिक खर्च, सुरक्षा कारण जैसे बचकाने बहाने बनाता है।
ऐसी बातें हारने पर होती हैं... रोहित की इस मांग पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान
31 वर्षीय आमिर ने कहा कि केवल एक ही मॉडल है और वो है क्रिकेट। क्रिकेट होने दें चाहे वो पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश में हो। उन्होंने कहा, "सिर्फ एक मॉडल है और वो क्रिकेट है। इसे क्रिकेट ही रहने दें। फिर चाहे यह पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश में हो रहा हो। मेहरबानी करके बच्चों की तरह अनावश्यक हठ ना दिखाएं और शांति से क्रिकेट होने दें। अगर कोई पाकिस्तान में भी सुरक्षा का मुद्दा खड़ा करता है तो आईसीसी की टीम चार दिन पहले यहां थी, मैं भी वहां नेशनल क्रिकेट अकादमी में था। पीसीबी ने उनकी शानदार मेहमाननवाजी की।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।