Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir Reveals Decision on IPL Future with British Citizenship

ब्रिटिश नागरिक बनकर IPL खेलना चाहता है ये पाकिस्तानी गेंदबाज? खुद ही दिया जवाब

क्या पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिक बनकर IPL खेलना चाहता हैं? इस सवाल का जवाब उन्होंने दिया है। उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया, क्योंकि वे अच्छे अवसर तलाशेंगे। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 July 2023 02:56 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ब्रिटिश नागरिक और वकील नरजिस खान से शादी के कारण ब्रिटिश पासपोर्ट हासिल करने की कगार पर हैं। 2020 में यूके में रीलोकेट होने के बाद आमिर के इमीनेंट पासपोर्ट हासिल करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संभावित रूप से इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने के दरवाजे उनके लिए खुल जाएंगे। ऐसे में क्या वे आईपीएल में खेलने के लिए रजिस्टर करेंगे? इस पर उन्होंने बयान दिया है।  

एआरवाई न्यूज को दिए इंटरव्यू में आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी भविष्य की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें उनके आगामी ब्रिटिश पासपोर्ट के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने की दिलचस्प क्षमता भी शामिल थी। आईपीएल में खेलने की बात पर उन्होंने कहा कि उन्हें एक-एक कदम चलना है। अभी उनको पहले ब्रिटिश नागरिकता लेनी है, उसके बाद ही वे आईपीएल 2024 के बारे में सोचेंगे। 

आमिर ने कहा, "सबसे पहले, मैं इंग्लैंड के लिए नहीं खेलूंगा। मैं पाकिस्तान के लिए खेल चुका हूं। दूसरा (आईपीएल की बात करें तो) अभी एक साल और बाकी है। उस समय क्या सेनेरियो होगा? वह देखूंगा। मैं हमेशा कहता हूं कि मैं कदम दर कदम चलता हूं। हमें नहीं पता कि कल क्या होगा और मैं 2024 में आईपीएल खेलने के बारे में सोचना शुरू कर देता हूं।" 

इसी पर लेफ्ट आर्म पेसर ने आगे कहा, "जब मुझे अपना पासपोर्ट मिल जाएगा...जो भी सबसे अच्छा अवसर होगा और मुझे जो भी मिलेगा...मैं उसका लाभ उठाऊंगा।" पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस समय आईपीएल में रजिस्टर करने की भी अनुमति नहीं है, लेकिन जब वे ब्रिटिश नागरिक बन जाएंगे तो फिर उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि, ये बीसीसीआई पर निर्भर करेगा कि वे क्या फैसला लेते हैं।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें