मोहम्मद आमिर के ऐतिहासिक कमबैक लेकर कोच का दावा- पाकिस्तान को जब जरूरत होती है तब...
तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के ऐतिहासिक कमबैक लेकर उनके पर्सनल कोच कम मेंटॉर आसिफ बाजवा ने दावा किया है कि पाकिस्तान को जब जरूरत होती है तब वे आमिर के पास जाते हैं। वे फिर से कमबैक कर रहे हैं।
3 महीने की जेल, 5 साल का बैन और फिर 4 साल तक रिटायरमेंट लेकर घर बैठने वाले मोहम्मद आमिर एक बार फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 विश्व कप खेलने जा रहे हैं। मोहम्मद आमिर का कमबैक तो टीम में हो चुका है और वे कुछ मैच खेल चुके हैं, लेकिन जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। उनके पर्सनल कोच कम मेंटॉर आसिफ बाजवा ने बड़ा दावा किया है कि पाकिस्तान की टीम को जब जरूरत होती है तो वे आमिर के पास जाते हैं, लेकिन आमिर का मैनेजमेंट उन्होंने कभी अच्छे तरीके से नहीं किया।
आसिफ बाजवा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि जब मोहम्मद आमिर को 2011 में जेल हुई थी तो उनके घर में मातम का माहौल हो गया था। तीन महीने की जेल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 5 साल का बैन का ऐलान होने के बाद सभी ने कहा था कि आमिर का करियर खत्म हो गया, लेकिन आसिफ बाजवा ही इकलौते शख्स थे, जिन्होंने हार नहीं मानी थी और मोहम्मद आमिर का कमबैक कराने की ठानी थी। 13 साल पहले उन पर बैन लगा था, 8 साल पहले उन्होंने वापसी की थी और 2020 में कम उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था।
ये भी पढ़ेंः भारतीय टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में 10 खिलाड़ियों की उम्र 30 के पार, 1 सिर्फ 25 से कम; हैरान कर देंगे ये आंकड़े
हालांकि, एक बार फिर से मोहम्मद आमिर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए दिखाई देंगे। बाजवा ने पाकिस्तान क्रिकेट के निर्णयकर्ताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा, "उनका 2024 में संन्यास से वापस आने के लिए कहना हमारे लिए और भी चौंकाने वाला है। ऐसा लगता है कि उन्होंने अच्छी तैयारी नहीं की है। आपके पास गेंदबाज नहीं हैं। जब भी इनको नौबत आई ना तो वह आमिर को बुलाते हैं...अन्यथा वे उन्हें क्यों बुलाते?" एक समय था जब उनको इमरान खान और वसीम अकरम से बेहतर बॉलर समझा जाता था, लेकिन उनको मौके उतने नहीं मिले। अगर मिले तो मैनेजमेंट सही नहीं था।
बाजवा ने ही बैन के दौरान उनको जिम और अन्य तरह की प्रैक्टिस में प्रोफेशनल क्रिकेट से इतर ट्रेनिंग में शामिल किया था। उनकी हालत तंग थी, लेकिन फिर भी बाजवा उनके साथ थे। उन्होंने यह भी बताया कि मोहम्मद आमिर के कमबैक को लेकर उस समय के कप्तान अजहर अली और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज नाखुश थे और उन्होंने ये तक कह दिया था कि अगर आमिर ड्रेसिंग रूम में आएंगे तो वे टीम का साथ छोड़ देंगे। अच्छी चीज बाजवा के मुताबिक आमिर के साथ ये रही कि उस फेज में उन्होंने किसी के साथ गिले-शिकवे नहीं रखे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कमेंट्री करते हुए ये कह दिया था कि अगर वे मैनेजमेंट का हिस्सा होते तो मैं उनको खेलने ही नहीं देता। इतना ही नहीं, जब रमीज राजा पीसीबी के मुखिया बने तो आमिर को रिटायरमेंट के लिए मजबूर होना पड़ा, क्योंकि उनको मौके नहीं दिए जा रहे थे। बाजवा की मानें तो 2016 में जब पाकिस्तान को मोहम्मद आमिर की जरूरत थी तो उन्होंने खुली बाहों से उनका स्वागत किया था। 2017 में उन्होंने देश को चैंपियंस ट्रॉफी भी दिलाई थी। हालांकि, कुछ खास मैच खेलने को मिलते, जिससे वे खुश नहीं थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।