Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir international comeback PCB Chief Selector Haroon Rasheed Says Why would we contact any player

हम क्यों किसी को कॉन्टैक्ट करेंगे... पेसर मोहम्मद आमिर को लेकर ये क्या बोल गए PCB चीफ सेलेक्टर

PCB Chief Selector Haroon Rasheed on Mohammad Amir: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट कमबैक को लेकर पीसीबी के चीफ सेलेक्टर हारून रशीद ने बड़ा बयान दिया है।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 5 April 2023 04:27 PM
share Share

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने दिसंबर 2020 में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, जिससे लोग हैरान रह गए। हालांकि, आमिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सक्रिय हैं। उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) 2023 में भी हिस्सा लिया था। नजम सेठी के फिर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने के बाद आमिर के इंटरनेशनल कमबैक की जमकर चर्चा हो रही है। आमिर की वापसी पर अब पीसीबी के चीफ सेलेक्टर हारून रशीद ने बड़ा बयान दिया है।

रशीद का कहना है कि हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं लेकिन हम किसी प्लेयर से कॉन्टैक्ट नहीं करेंगे। उन्होंने यह बात मीडिया से बातचीत के दौरान कही। रशीद से जब 30 वर्षीय आमिर से संपर्क किए जाने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''मुझे समझ नहीं आ रहा कि सेलेक्शन कमेटी किसी प्लेयर से क्यों कॉन्टैक्ट करेगी। सभी क्रिकेटर्स के लिए डोर ओपन है। हमने पहले दिन आकर चेयरमैन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि दरवाजे खुले हैं। यह खिलाड़ियों के ऊपर है, वो घरेलू क्रिकेट और अन्य टी20 लीग में किस तरह परफॉर्म करते हैं। उसके बाद हम फैसला करेंगे। गम किसी से संपर्क क्यों करें।''

गौरतलब है कि आमिर ने साल 2009 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। वह करियर की शुरुआत में ही स्पॉट फिक्सिंग में फंस गए थे। वह साल 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग के लिए दोषी पाए गए, जिसके बाद उनपर पांच साल का बैन लग गया था। उन्होंने 2016 में वापसी की और अनेक मैचों में छाप छोड़ी। वह 147 इंटरनेशनल मैचों में 259 विकेट चटका चुके हैं। 

आमिर को फिर से राष्ट्रीय टीम में शामिल किए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बिरादरी बंटी हुई है। पूर्वी पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा कई बार आमिर को लेकर ऐतराज जता चुके हैं जबकि पाकिस्तान के पू्र्व क्रिकेटर राशिद लतीफ गेंदबाज के कमबैक के पक्ष में हैं। लतीफ ने हाल ही में कहा कि आमिर अब भी कई गेंदबाजों से बेहतर हैं, जो पाकिस्तान टीम में खेल रहे हैं। आमिर को दोबारा सेलेक्ट करना बिलकुल भी गलत फैसला नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें