करेंट तीन बेस्ट बैटर्स में मोहम्मद आमिर ने शामिल किए दो भारतीय, एक तो विराट कोहली, लेकिन दूसरा नाम रोहित का नहीं
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने मौजूदा समय के तीन बेस्ट बल्लेबाजों और तीन बेस्ट गेंदबाजों का नाम बताया है। इन तीन बेस्ट बल्लेबाजों में तो दो भारतीय हैं, एक नाम विराट कोहली का है।
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर क्या रिटायरमेंट से वापसी करेंगे या नहीं? इसका जवाब तो आने वाले समय में ही मिलेगा। यूट्यूब पर सवाल-जवाब राउंड में मोहम्मद आमिर ने मौजूदा दौर के तीन बेस्ट बल्लेबाजों और तीन बेस्ट गेंदबाजों का बताया है। तीन बेस्ट बल्लेबाजों में तो आमिर ने दो भारतीय के नाम बताए, जबकि तीन बेस्ट गेंदबाजों में उन्होंने एक भी भारतीय को शामिल नहीं किया। इसके अलावा मोहम्मद आमिर का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस साल वर्ल्ड कप में कम से कम टॉप-4 में जरूर पहुंचेगा। आमिर का मानना है कि एशियाई कंडीशन में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। आमिर ने जिन तीन बल्लेबाजों का नाम लिया है, उसमें से एक नाम तो विराट कोहली का ही, जबकि दूसरा भारतीय नाम रोहित शर्मा का नहीं बल्कि एक युवा खिलाड़ी का है।
आमिर ने कहा, 'विराट कोहली... बाबर आजम मेरे पसंदीदा हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल में नहीं। वो टेस्ट और वनडे में बेस्ट हैं। और फिर शुभमन गिल, मुझे ऐसा लगता है कि वह भारत के लिए अगले सुपरस्टार होंगे। अगर वह अपनी करेंट फॉर्म को बनाए रखते हैं।' जहां तक तीन बेस्ट गेंदबाजों की बात है, तो आमिर ने इसमें किसी भारतीय को शामिल नहीं किया। आमिर ने कहा, 'ट्रेंट बोल्ट, मेरे लिए नंबर-1 हैं, उसके बाद नसीम शाह हैं, क्योंकि मुझे लगता है कि वह एक कंप्लीट गेंदबाज हैं और किसी भी फॉर्मेट में खेल सकते हैं। और तीसरे नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं।'
इसके अलावा आमिर ने कहा कि मिकी आर्थर उनके फेवरेट कोच हैं। आमिर ने कहा कि एशियन कंडीशन में पाकिस्तान क्रिकेट टीम काफी खतरनाक साबित हो सकती है, इसके अलावा उन्होंने प्रिडिक्ट किया कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खिताबी मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।