Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Aamir said this in praise of Mohammad Siraj and Arshdeep Singh India bowling future in safe hands

मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की तारीफ में मोहम्मद आमिर कह गए बड़ी बात, बोले- इंडिया का फास्ट बॉलिंग फ्यूचर...

मोहम्मद आमिर को पिछले 2-3 सालों में मोहम्मद सिराज ने अपनी लाजवाब गेंदबाजी से खूब प्रभावित किया है। उनका कहना है कि सिराज ने अपने ऊपर से सिर्फ टेस्ट क्रिकेटर होने का टैग हटाया है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 24 Jan 2024 08:48 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने भारतीय बॉलिंग सेटअप की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं। इस समय इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा दिखा रहे मोहम्मद आमिर ने कहा कि भारतीय फास्ट बॉलिंग का फ्यूचर इस समय काफी अच्छे प्लेटफॉर्म पर है। आमिर ने इस दौरान टीम इंडिया के फास्ट बॉलिंग रोटेशन की भी जमकर तारीफ की है। आमिर ने यह भी बताया कि पिछले दो-तीन सालों में उन्हें किस भारतीय गेंदबाज ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है, वहीं आने वाले समय में कौन सा तेज गेंदबाज भारतीय फास्ट बॉलिंग यूनिट में चार चांद लगा सकता है।

शुभमन गिल ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के बाद विराट कोहली को किया याद, बोले- जब मैं 14 साल का था तब...

मोहम्मद आमिर ने वर्चुअल मीडिया इंटरेक्शन के दौरान लाइव हिंदुस्तान से कहा "पिछले 2-3 सालों को देखें तो जो मेरे लिए मोस्ट इंप्रेसिव गेंदबाज हैं वो मोहम्मद सिराज रहे हैं। पहले उन पर टैग लगाया गया था कि वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट के बॉलर हैं, लेकिन जिस तरह से उन्होंने व्हॉइट बॉल में इंप्रूव किया, ये भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। शामी ने जिस तरह से वर्ल्ड कप में परफॉर्म किया है। बुमराह ने इंजरी के बाद जिस तरह का परफॉर्मेंस दिखाया है वो शानदार है। अर्शदीप भारत के लिए बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते हैं। इंडिया को एक लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ऐसा चाहिए जो स्विंग के साथ 135-140 की स्पीड से गेंदबाजी कर सके।"

उन्होंने आगे कहा "भारतीय क्रिकेट हर दिन आगे बढ़ रहा है। उनका जो सेटअप है, जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है....उनकी जो लीडरशिप आती है...पहले जब विराट (कोहली) के पास थी, अब रोहित (शर्मा) के पास है....वो जब भी किसी युवा खिलाड़ी को लेकर आते हैं तो उसे पूरा टाइम देते हैं, जो एक बहुत अच्छी बात है। इस वजह से जब भी कोई इवेंट आता है तो इंडिया की टीम काफी सेटल दिखाई देती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उनका जो प्रोसेस है वो सबसे अच्छा होता है। अब उन्हें ये भी समझ आ गया है कि हमें फास्ट बॉलर्स को कैसे लेकर चलना है। हर सीरीज में उनकी रोटेशन पॉलिसी होती है। बुमराह हर मैच नहीं खेलते, शमी सारी सीरीज नहीं खेलते। इंडिया का फास्ट बॉलिंग फ्यूचर अभी अच्छे प्लेटफॉर्म पर है।"

जब इस इंटरेक्शन के दौरान उनसे पूछा गया कि ILT20 एशियाई खिलाड़ियों के लिए कितना बड़ा मंच है? तो वह बोले "यह एशियाई खिलाड़ियों के लिए बहुत बड़ा मंच है। जो बहुत अच्छी चीज है कि यहां यूएई के भी लोकल खिलाड़ियों को भी खेलने का मौका मिल रहा है। मुझे हमेशा यह मिसिंग पार्ट लगता है कि उन्हें बड़ी टीम के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन ILT20 एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर इंटरनेशनल प्लेयर्स के साथ या उनके खिलाफ खेल सकते हैं, इससे उन्हें बहुत एक्सपीरियंस मिलेगा। ये युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत अच्छा अवसर है। यहां डेविड वॉर्नर कप्तानी कर रहे हैं, कॉलिन मुनरो-निकोलस पूरन कप्तान हैं, ऐसे में युवाओं को सीखने का काफी मौका मिलेगा। ये आने वाले समय में आसान लीग नहीं होने वाली है, हर प्लेयर चाहेगा कि वो यहां पर आकर खेले और बेस्ट के साथ कंपिट करें। यह क्रिकेट के लिए भी काफी अच्छा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें