Hindi Newsखेल न्यूज़Ministry clears Wrestlers Bajrang Punia and Vinesh Phogat abroad training proposals

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया को 24 घंटे के अंदर मिली मंजूरी, विदेश में करेंगे अभ्यास

विज्ञप्ति के अनुसार बजरंग किर्गीस्तान में 36 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे, जबकि विनेश किर्गीस्तान के बिश्केक में एक सप्ताह अभ्यास के बाद हंगरी में 18 दिन अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगी।

Himanshu Singh एजेंसी, नई दिल्लीThu, 29 June 2023 01:27 PM
share Share

केंद्र सरकार ने ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट के किर्गीस्तान और हंगरी में अभ्यास को टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत मंजूरी दे दी। बजरंग और विनेश भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले कुछ महीने से चल रहे आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे। दोनों ने खेल मंत्रालय की टॉप्स टीम को प्रस्ताव भेजा था जो 24 घंटे के भीतर स्वीकार कर लिया गया। 

भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बजरंग किर्गीस्तान में 36 दिन के अभ्यास शिविर में भाग लेंगे जबकि विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश किर्गीस्तान के बिश्केक में एक सप्ताह अभ्यास के बाद हंगरी में 18 दिन अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगी। 

विनेश के साथ उनके फिजियो अश्विनी पाटिल, अभ्यास साझेदार संगीता फोगाट और कोच सुदेश जायेंगे जबकि बजरंग के साथ कोच सुजीत मान, फिजियो अनुज गुप्ता, अभ्यास साझेदार जितेंदर और अनुकूलन विशेषज्ञ काजी हसन होंगे। 

स्टीव स्मिथ ने ठोका दमदार शतक, 32वीं सेंचुरी लगाकर स्टीव वॉ के रिकॉर्ड की बराबरी की

सरकार विनेश, बजरंग, उनके अभ्यास साझेदारों और कोचों के हवाई टिकट, रहने और खाने के खर्च, शिविर के खर्च, स्थानीय परिवहन और अन्य खर्च उठाएगी। वहीं बाकी सहयोगी स्टाफ का खर्च ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट उठायेगा। दोनों जुलाई के पहले सप्ताह में रवाना होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख