माइकल वॉन ने मोहम्मद हफीज की बजाई बैंड, वसीम जाफर ने फिर भी किया ट्रोल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में माइकल वॉन जिस तरह से पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज के पीछे पड़े हैं, ऐसा लग रहा है कि वह भी भारतीय क्रिकेट फैन ही बन चुके हैं। वसीम जाफर ने उन्हें ट्रोल किया है।
माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच का सोशल मीडिया बैंटर काफी चर्चा में रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन और टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर हमेशा से इंडिया वर्सेस इंग्लैंड मैचों को लेकर बहस करते आए हैं। इसके अलावा एक-दूसरे की टीमों को ट्रोल करने का भी दोनों कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने विराट कोहली को सेलफिश क्रिकेटर कहा था। इसके बाद से वॉन हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए हैं। वॉन जिस तरह से जवाब दे रहे हैं, ऐसा लग रहा है कि वह इंडियन क्रिकेटर विराट और इंडियन क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं। वॉन के ऐसे ट्वीट देखकर वसीम जाफर से रहा नहीं गया और उन्होंने एक बार फिर वॉन को ट्रोल किया।
जाफर ने मोहम्मद हफीज को लेकर वॉन के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'एक पॉडकास्ट पर माइकल वॉन ने कहा था कि मैंने उनके साथ बैंटर के लिए एक प्रोफेशन हायर किया है, लेकिन मैंने यह सिर्फ इसलिए किया था कि क्योंकि मुझे लगा था उन्हें एक प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है और इसका असर देखने को मिला है। बिना मतलब इंडियन फैन्स को ट्रोल करने वाले वॉन अब एक इंडियन फैन की तरह बर्ताव कर रहे हैं। देखिए वो कितना दूर आ गए हैं, मुझे उन पर गर्व है।'
इस पर माइकल वॉन ने भी जवाब दिया है। वॉन ने कहा, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि तुम नहीं थे, लेकिन कोई बात नहीं फन को आगे जारी रखते हैं। अगर यह प्रोफेशनल होने के खिलाफ भी है तो क्या।' इसके अलावा वॉन ने बताया कि उन्होंने किस पॉडकास्ट पर ऐसा कहा था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 49वां वनडे शतक लगाया था और उनके स्ट्राइक रेट को लेकर मोहम्मद हफीज ने उन्हें सेलफिश कहा था। जिसके बाद मोहम्मद हफीज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।