भारत की हार का ठीकरा माइकल वॉन ने फोड़ा रोहित शर्मा पर, कप्तानी को लेकर दे डाला ऐसा बयान
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 के पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम पांचवें पायदान पर फिसल गई है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर भारत की हार का ठीकरा फोड़ा है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मैच का रिजल्ट चौथे दिन ही आ गया और इस रिजल्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा आलोचकों के निशाने पर हैं। होम टेस्ट में यह लगातार तीसरा टेस्ट मैच था, जिसमें भारत को जीत नसीब नहीं हुई है। इंग्लैंड ने इसके साथ ही सीरीज का दमदार आगाज करते हुए 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। माइकल वॉन ने कहा कि यह उनके जीवन में इंग्लैंड की सबसे यादगार जीत में से एक जीत है। इंग्लैंड की ओर से डेब्यू टेस्ट खेल रहे टॉम हार्टले ने दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए और इंग्लैंड की जीत को सुनिश्चित किया।
टेलिग्राफ पर अपने कॉलम में वॉन ने लिखा, 'भारत को भारत में हराना मेरे जीवन में इंग्लैंड की सबसे अच्छी जीत में से एक है। पिछले कुछ सालों में इंग्लैंड ने विदेशों में कुछ शानदार जीत दर्ज की है, लेकिन हैदराबाद की जीत इन सब में सबसे ऊपर है। भारत में भारत के खिलाफ ऐसा कोई नहीं कर पाया है। अपनी धरती पर भारत सबसे मजबूत टेस्ट टीम है। विकेट पर काफी टर्न था और इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर 190 रन पीछे था। इतनी बड़ी लीड के बाद भारत ने कभी भी कोई होम टेस्ट नहीं गंवाया है। इंग्लैंड ने जो किया, वह काफी बड़ी बात है।'
वॉन ने आगे अपने कॉलम में लिखा, 'हैदराबाद में सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी काफी ज्यादा औसत दर्जे की रही। मुझे नहीं लगता कि वह बहुत रिऐक्ट कर रहे थे या फिर फील्ड और बॉलिंग चेंज में प्रोऐक्टिव थे। ओली पोप के स्वीप और रिवर्स स्वीप का भी रोहित के पास कोई जवाब नहीं था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।