Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Michael Clarke says Rohit Sharma is a very good Captain I would be keeping the faith with him

माइकल क्लार्क ने किया रोहित शर्मा का सपोर्ट, बोले- WTC Final हारे, इसका मतलब ये नहीं... 

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने रोहित शर्मा का सपोर्ट किया है। उनका कहना है वे अच्छे बल्लेबाज और कप्तान हैं। उनका कहना है कि WTC Final हारे, इसका मतलब ये नहीं वे अच्छे कप्तान नहीं है

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 June 2023 01:04 PM
share Share

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की आलोचना हो रही है। भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों के अंतर से WTC का फाइनल हार गई थी। हालांकि, उनके समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क आए हैं। क्लार्क ने न सिर्फ रोहित की कप्तानी की तारीफ की है, बल्कि इस दौरान उनकी बल्लेबाजी की भी सराहना की है।

माइकल क्लार्क ने रेवस्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "रोहित शर्मा बहुत अच्छे कप्तान हैं। मैं उनके साथ विश्वास बनाए रखूंगा। उन्हें आक्रामक रवैया पसंद है, उन्हें मुंबई इंडियंस के साथ काफी सफलता मिली थी। सिर्फ इसलिए कि भारत डब्ल्यूटीसी 2023 फाइनल नहीं जीत सका, इसका मतलब यह नहीं है कि रोहित शर्मा भारत का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।" 

उन्होंने आगे कहा, "रोहित शर्मा ने जब से भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पदभार संभाला, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती। उन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। उसके टेस्ट शतकों के बारे में सोचो। वह बहुत अच्छा कप्तान है। एक बार का फाइनल हारने से वह खराब कप्तान नहीं हो जाता और न ही यह भारत को एक खराब टीम बनाता है।" 

बता दें कि टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के चक्र में अच्छा क्रिकेट खेली थी। भारत ने घरेलू सरजमीं पर तीनों सीरीज जीतीं, जबकि विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड से 2-2 से सीरीज बराबर की, जबकि बांग्लादेश में सीरीज 2-0 से जीती और साउथ अफ्रीका में 2-1 से सीरीज गंवाई थी। टीम ने अंकतालिका में दूसरे स्थान पर अपना सफर समाप्त किया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें