Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs KKR Piyush Chawla becomes second highest wicket taker in ipl break Dwayne Bravo record

MI vs KKR पीयूष चावला बने आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज, दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा

स्टार स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंड ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। पीयूष ने आईपीएल में 184 विकेट लिए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 09:17 PM
share Share

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज पीयूष चावला आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ये उपलब्धि हासिल की। पीयूष चावला ने रिंकू सिंह को पवेलियन भेजकर अपना खाता खोला। रिंकू सिंह 8 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई इंडियंस के लिए जारी सीजन में पीयूष चावला काफी सफल गेंदबाज रहे हैं। पिछले कुछ मैचों में उन्होंने टीम के लिए विकेट चटकाए हैं। 

आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है। चहल ने जारी सीजन में 200 विकेट पूरे किए और वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने। पीयूष चालवा 184 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो ने 183 विकेट झटके हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 178 विकेट के साथ चौथे नंबर पर मौजूद हैं। 

पीयूष चावला उन कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो 2008 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने शुरुआत में पंजाब किंग्स के लिए खेला। इसके बाद 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 2019 तक वह टीम के साथ रहे। 2020 में चेन्नई के लिए खेला और फिर 2021 में मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए।

इससे पहले नुवान तुषारा ने पावरप्ले में कोलकाता नाइट राइडर्स का शीर्ष क्रम धराशाई कर दिया था। तुषारा ने अपने शुरुआती दो ओवर में ही तीन विकेट चटका लिए थे। इसके बाद वेंकटेश अय्यर और मनीष पांडे ने पारी को संभाला। वेंकटेश अय्यर 52 गेंद में 70 रन बनाकर आउट हुए। कोलकाता पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 169 रन ही बना सकी।

'वानखेड़े में आते ही फिक्सिंग शुरू', MI vs KKR मैच में टॉस को लेकर उठे सवाल, वीडियो में नहीं दिखी सच्चाई

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट
200- युजवेंद्र चहल
184-पीयूष चावला
183 - ड्वेन ब्रावो
178-भुवनेश्वर कुमार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें