Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mhari Choriyan choro se kam h ke Pakistan Women cricket team got trolled for misfielding

म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के? मिसफील्ड पर उड़ा पाकिस्तानी वुमेन टीम का मजाक- Video

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को अपने पहले ही मैच में भारत के खिलाफ सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान मिसफील्ड के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का जमकर मजाक उड़ा है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 13 Feb 2023 03:34 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में सात विकेट से हराया। भारत की ओर से जेमिमाह रॉड्रिगुएज और ऋचा घोष ने तीसरे विकेट के लिए अटूट साझेदारी निभाकर भारत को अहम जीत दिलाई। इस मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फील्डिंग काफी खराब रही और इसके लिए सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ रहा है। खासकर एक चौका तो ऐसे गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

निदा दार 17वां ओवर फेंकने आई थीं, ओवर की पांचवीं गेंद पर स्ट्राइक पर जेमिमाह थीं। जिस गेंद पर भारत को महज दो रन मिलने चाहिए थे, उस पर चौका मिल गया था। लॉन्ग ऑन पर जेमिमा ने शॉट खेला। डीप मिडविकेट से एक फील्डर भी इस गेंद को रोकने के लिए भागी।

अमीन की टांगों के बीच से गेंद चौके के लिए चली गई। आएशा और अमीन देखती रह गईं और गेंद चौके के लिए चली गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोगों ने लिखा कि म्हारी छोरियां, छोरों से कम है के? दरअसल पाकिस्तान की पुरुष टीम भी खराब फील्डिंग के लिए कई बार ट्रोल हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें