Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Meg Lanning to take indefinite break from cricket Australian Women Cricket Team

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से लिया अनिश्चितकालीन ब्रेक, जानिए क्या है वजह

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया। लैनिंग ने निजी कारणों से ब्रेक लेने का फैसला लिया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दी।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 Aug 2022 01:09 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वालीं महिला कप्तान मेग लैनिंग ने क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने का फैसला लिया है। लैनिंग ने निजी कारणों के चलते यह बड़ा फैसला लिया है। लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट का गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।

एशिया कप 2022 में बाबर की जंग विराट से नहीं इस भारतीय बल्लेबाज से होगी

लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया है। 30 साल की लैनिंग ने हालांकि अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कब तक क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैनिंग के इस फैसले की जानकारी दी और साथ ही कहा कि सीए उन्हें पूरी तरह से सपोर्ट करता है।

एशिया कप 2022 स्क्वॉड चुनने में क्या टीम इंडिया से हुई है यह बड़ी चूक?

लैनिंग ने इस ब्रेक को लेकर दिए गए बयान में लिखा, 'पिछले कुछ सालों बहुत व्यस्त होने के बाद मैंने यह ब्रेक लेने का फैसला लिया है, जिससे मैं खुद पर फोकस कर सकूं। मैं सीए और साथी खिलाड़ियों के सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें