Women's T20 World Cup: फाइनल में मैदान पर उतरते ही मेग लैनिंग ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ये कमाल करने वाली दुनिया की पहली कप्तान
Meg Lanning in Australia Women vs South Africa Women Final: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। मेग लैनिंग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रविवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टक्कर हो रही है। दोनों टीम केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग ने खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लैनिंग ने मैदान पर उतरते ही एक बड़ा कारनाम अंजाम दिया, जो पहले कोई और नहीं सका। वह 100 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (महिला/परुष) में टीम का नेतृत्व करने वाली दुनिया की पहली कप्तान बन गई हैं, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इसके अलावा, लैनिंग 10 टी20 इंटरनेशनल फाइनल खेलने वाली संयुक्त रूप से पहली प्लेयर हैं। उनके अलावा एलिसा हीली ने यह कमाल किया।
टॉस के बाद क्या बोलीं लैनिंग
लैनिंग ने फाइनल में टॉस जीतने के बाद कहा, ''हम बैटिंग करेंगे। यह अच्छा विकेट है, जिसमें किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है। हमने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। हमें लगता है कि हमने सभी चीजों को कवर कर लिया है। हमारा ध्यान अपने रिकॉर्ड पर ज्यादा नहीं है। इस बारे में मैंने बहुत नहीं सोचा। टीम का एक और फाइनल में नेतृत्व करना रोमांचक है। आज जो होगा, वो महत्वपूर्ण है। चुनौती के लिए तैयार रहने की जरूरत है और मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम तैयार हैं।''
सबसे सफल टीम है ऑस्ट्रेलिया
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे सफल टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक टूर्नामेंट में पांच बार ट्रॉफी पर कब्जा कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की नजर अब छठे खिताब पर है। ऑस्ट्रेलिया साथ ही अपनी जीत की हैट्रिक भी कंप्लीट करने की फिराक में होगा। लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया ने छठे और सातवें संस्करण का खिताब अपने नाम किया था और टीम के पास लगातार तीसरी जीत दर्ज करने का अवसर है। यह टूर्नामेंट का आठवां संस्करण है। वहीं, मेजबान दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी वर्ल्ड कप का फाइनल खेल रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।