Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Matheesha Pathirana says playing for CSK is a gift from God for me until I played for CSK not many people knew me

मथीशा पथिराना का कबूलनामा- CSK के लिए खेलना मेरे लिए भगवान का तोहफा, श्रीलंका की टीम में भी...

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने कहा है कि सीएसके के लिए खेलना उनके लिए भगवान का तोहफा है, जब तक वे सीएसके के लिए नहीं खेले थे, तब तक बहुत कम लोग उनको जानते थे, लेकिन अब सब जानते हैं। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 24 July 2024 08:00 PM
share Share
Follow Us on

मथीशा पथिराना को श्रीलंका का दूसरा मलिंगा कहा जाता है, क्योंकि जिस तरह का ऐक्शन लसित मलिंगा का था, लगभग उसी तरह का ऐक्शन मथीशा पथिराना का भी है। समय के साथ उन्होंने एक्युरेसी भी हासिल कर ली है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके के लिए उनका खेलना वरदान साबित हुआ है, क्योंकि जब तक वे सीएसके के लिए नहीं खेले थे, उनको श्रीलंका की टीम में भी जगह नहीं मिली थी। खुद मथीशा पथिराना ने इस बात को स्वीकार किया है कि सीएसके के लिए खेलना उनके लिए भगवान का एक उपहार की तरह है।  

श्रीलंका के पेसर मथीशा पथिराना ने स्पोर्टस्टार से बात करते हुए कहा, "श्रीलंका के लिए अंडर-19 क्रिकेट में खेलने के बाद मैं श्रीलंका की किसी भी टीम में नहीं था, लेकिन सीएसके के लिए पदार्पण करने के बाद, मैं श्रीलंका की मुख्य टीम के लिए चुना गया, सीएसके के लिए खेलना मेरे लिए भगवान का एक उपहार है - जब तक मैं सीएसके के लिए नहीं खेला, बहुत से लोग मुझे नहीं जानते थे, लेकिन अब बहुत लोग जानते हैं।" उन्होंने एमएस धोनी को लेकर कहा, "माही भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना बहुत खास है, खासकर श्रीलंका से आने के कारण।"

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू हो रही है। इस टी20 सीरीज के लिए मथीशा पथिराना भी टीम का हिस्सा हैं और वे टीम इंडिया के लिए बड़ा थ्रेट भी होंगे। मथीशा पथिराना ने अब तक श्रीलंका के लिए 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें 14 विकेट उन्होंने चटकाए हैं। 24 रन देकर 4 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका इकॉनमी रेट 8 से ज्यादा का है, लेकिन एक तेज गेंदबाज के लिए और उस गेंदबाज के लिए अच्छा कहा जा सकता है, जो डेथ ओवर्स में काफी गेंदबाजी करता है।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें