Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Major Changes in Test batsmen rankings after WTC final Babar Azam suffers loss Travis Head reaches number three

WTC फाइनल के बाद टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में बड़े फेरबदल, बाबर आजम को हुआ नुकसान, ट्रैविस हेड पहुंचे तीसरे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल मैच के बाद आईसीसी टेस्ट बैटर्स रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। भारत का महज एक बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल है। बाबर आजम को भी नुकसान हुआ है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 03:24 PM
share Share

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। लंदन के द ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 209 रनों से दमदार जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद जारी ताजा आईसीसी टेस्ट बैटर्स की रैंकिंग में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुने गए ट्रैविस हेड को तीन पायदान का फायदा मिला और वह तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। डब्ल्यूटीसी में शतक जमाने वाले स्टीव स्मिथ ने दूसरे पायदान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज भी ऑस्ट्रेलिया से ही है। मार्नस लाबुशेन और स्मिथ के बीच महज 18 रेटिंग प्वॉइंट्स का फर्क है, वहीं स्मिथ और हेड के बीच तो महज एक रेटिंग प्वॉइंट्स का अंतर है। इस तरह से टेस्ट बैटर्स की लिस्ट में टॉप-3 पोजिशन पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का ही कब्जा है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को रैंकिंग में दो पायदान का नुकसान हुआ है, वहीं बाबर आजम भी एक पायदान फिसल गए हैं।

केन चौथे, जबकि बाबर पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। जो रूट को भी एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह छठे पायदान पर पहुंच गए हैं। इसके बाद डेरेल मिचेल सातवें, जबकि दिमुथ करुणारत्ने आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं, इन दोनों को एक-एक पायदान का फायदा हुआ है। उस्मान ख्वाजा को दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह 9वें नंबर पर फिसल गए हैं। भारत की ओर से ऋषभ पंत इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जो टॉप-10 का हिस्सा हैं।

कप्तान रोहित शर्मा 12वें जबकि विराट कोहली 13वें पायदान पर हैं। चेतेश्वर पुजारा को एक पायदान का फायदा हुआ है और वह 25वें पायदान पर पहुंचे हैं। अजिंक्य रहाणे 37वें पायदान पर हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर को छह पायदान का फायदा मिला और वह 94वें पायदान पर पहुंच गए हैं। शुभमन गिल को चार पायदान का नुकसान झेलना पड़ा और वह 50वें पायदान पर फिसल गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें