Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lucknow Supergiants and Mumbai Indians start preparations for Womens Premier League sweat hard in WPL 2023 pre season camp

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने शुरू की विमेंस प्रीमियर लीग की तैयारी, प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना

लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सत्र से पहले शनिवार को अपना अभ्यास शिविर शुरू किया। कैंप में टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बना रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 25 Feb 2023 10:12 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई इंडियंस की टीम ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सत्र से पहले शनिवार को अपना अभ्यास शिविर शुरू किया। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स की तैयारियां भी जोरों पर हैं। मुंबई इंडियंस की टीम ने मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स की देखरेख में पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आयोजित प्रशक्षिण कैंप में टीम के खिलाड़ी खूब पसीना बना रहे हैं और आईपीएल के नए सीजन के लिए खुद को पूरी तरह तैयार कर रहे हैं। शनिवार को सहायक कोच विजय दहिया ने खिलाड़ियों को फिटनेस, बॉलिंग और बैटिंग के टिप्स दिए।

एडवर्ड्स ने जारी विज्ञप्ति में कहा,'' यह शानदार रहा। टीम का यहां एक साथ होना बहुत अच्छा है। यह हमारा घरेलू मैदान है और यहां टीम की खिलाड़ियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। मैंने इन खिलाड़ियों के बारे में बहुत कुछ सुन रखा है और आखिर मुझे उन्हें नेट पर अभ्यास करते हुए देखने का मौका मिल गया।'' मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ चार मार्च को नवी मुंबई में डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेलेगा।

लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम अपना पहला मैच एक अप्रैल को अपने होम ग्राउंड अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में दल्लिी के खिलाफ खेलेगी। इसे देखते हुए टीम प्रबंधन ने दल्लिी के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में प्रशक्षिण कैंप आयोजित किया है। चार दिवसीय इस कैंप में टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गौतम गंभीर, सहायक कोच विजय दहिया व टैलेंट स्काउट मनविंदर बिसला खिलाड़ियों को प्रशक्षिण दे रहे हैं। 

IND vs AUS : अश्विन ने सुनाया फ्लाइट में फैन के साथ का एक मजेदार किस्सा, देना पड़ा करोड़ों देशवासियों के सवा

शनिवार को कैंप में सहायक कोच ने फिटनेस के साथ ही बॉलिंग व बैटिंग के गुर सिखाए। इसके साथ ही काफी देर तक अभ्यास भी कराया। परीक्षा में शामिल खिलाड़ियों ने इस कैंप को बेहद जरूरी बताया। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें