Lucknow Super Giants Squad IPL 2024: लखनऊ की टीम ने चली शातिर चाल, 6 खिलाड़ी खरीदे; 95 लाख बचाए
Lucknow Super Giants Squad IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास आईपीएल ऑक्शन से पहले सबसे कम पर्स था, लेकिन ऑक्शन के बाद उनके पास 95 लाख रुपये बाकी बचे हैं और टीम भी पूरी कर ली है।
Lucknow Super Giants Squad IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अच्छी शॉपिंग की। उनके पास खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने के बाद सबसे कम पर्स बाकी था। टीम के पर्स में सिर्फ 13 करोड़ और 15 लाख रुपये थे। टीम को 6 खिलाड़ी खरीदने थे, जिसमें 2 विदेशी शामिल थे। लखनऊ ने इतने सारे खिलाड़ी खरीद लिए और 95 लाख रुपये पर्स में बचा भी लिए। लखनऊ ने सबसे बड़ी बोली भारतीय गेंदबाज शिवम मावी पर लगाई।
आईपीएल ऑक्शन 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शिवम मावी को 6 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। इसके अलावा एक अन्य अनकैप्ड इंडियन पर टीम ने 2 करोड़ 40 रुपये लुटाए, लेकिन बाकी चार खिलाड़ियों को उनकी बेस प्राइस में खरीदा। एलएसजी ने एम सिद्धार्थ को 2.40 करोड़ में खरीदा, लेकिन टीम को डेविड मिली और एश्टन टर्नर जैसे खिलाड़ी बेस प्राइस में मिल गए। टर्नर को एक करोड़ और विली को 2 करोड़ की बेस प्राइस में खरीदा।
ये भी पढ़ेंः Punjab Kings Squad IPL 2024: PBKS ने जमकर की शॉपिंग, 25 खिलाड़ी हुए पूरे; फिर भी बचा लिए 4.15 करोड़ रुपये
अरशद खान और अर्शिन कुलकर्णी को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20-20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा। स्क्वॉड में 25 खिलाड़ी पूरे होने के बाद भी टीम के पर्स में 95 लाख रुपये बाकी थे। लखनऊ की टीम के कप्तान इस सीजन में भी केएल राहुल होंगे और इस बार टीम और भी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, क्योंकि विदेशी खिलाड़ी टीम के पास दमदार हैं और भारतीय खिलाड़ियों के साथ उन्होंने तालमेल बिठाने का काम किया है।
Full Squad of Lucknow Super Giants
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, मार्क वुड, मयंक यादव, मोहसिन खान, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली और मोहम्मद अरशद खान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।