Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Lucknow Super Giants squad for IPL 2023 LSG players list in IPL 2023 Auction

LSG IPL 2023 Players list: राहुल की पलटन में जुड़े 10 नए चेहरे, नीलामी के बाद ऐसी है लखनऊ टीम

Lucknow Super Giants Complete Players List in IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2023 के लिए कई नए चेहरों को अपने साथ जोड़ा है। जानिए, नीलामी के बाद कैसी है लखनऊ की टीम?

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 23 Dec 2022 09:54 PM
share Share

केएल राहुल की नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2023 नीलामी में 10 खिलाड़ियों को खरीदा। उसके पास इतने ही प्लेयर्स की जगह थी। एलएसजी के पर्स में 23.35 करोड़ रुपये थे और उसने सूझबूझ के साथ खिलाड़ियों पर दांव लगाया। लखनऊ ने 25 खिलाड़ियों का स्कॉड कंप्लीट कर लिया और 3.55 करोड़ रुपये बचा लिए। फ्रेंचाइजी ने चार विदेशी प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा।

लखनऊ टीम ने इन्हें किया बाहर

लखनऊ की टीम ने नीलामी से पहले 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया और सात प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखाया था। लखनऊ की रिलीज लिस्ट में एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुषमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम जैसे खिलाड़ियो के नाम थे। जानिए, नीलामी के बाद लखनऊ टीम में कौन-कौन आया?

लखनऊ टीम ने इन्हें नीलामी में खरीदा

एलएसजी ने नीलामी में सबसे बड़ी बोली वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोलस पूरन के लिए लगाई। फ्रेंचाइजी ने सभी को हैरान करते हुए पूरन को 16 करोड़ रुपये में खरीदा। लखनऊ ने पूरन को छोड़कर किसी अन्य खिलाड़ी के लिए एक करोड़ की बोली भी नहीं लगाई। एलएसजी ने डेनियल सैम्स के लिए 75 लाख जबकि जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक और अमित मिश्रा के लिए 50-50 लाख रुपये खर्च किए। यश ठाकुर को 45 लाख, प्रेरक मांकड, स्वप्निल सिंह और युद्धवीर चरक को 20-20 लाख रुपये मिले।

लखनऊ ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर, क्रुणाल पंड्या, मोहसिन खान, मयंक यादव, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

लखनऊ का पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन

लखनऊ ने अपने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था। एलएसजी आईपीएल 2022 में एलिमिटर मुकाबले तक पहुंची थी। हालांकि, लखनऊ को आरसीबी से हारकर बाहर होना पड़ा था। एलएसजी अब आगामी सीजन में और लंबा सफर तय करने की फिराक में होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें