Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs KKR Pitch Report IPL 2024 Match 54 Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow records and highest scores Toss Prediction

LSG vs KKR Pitch Report: लखनऊ की पिच पर चलेगा स्पिनरों का सिक्का या बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले? जानिए

LSG vs KKR Pitch Report- लखनऊ सुपर जाएंट्स वर्सेस कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 का 54वां मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच शाम को साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 02:16 PM
share Share
Follow Us on

LSG vs KKR Pitch Report- आज का आईपीएल मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है, जो आईपीएल 2024 का 54वां लीग मैच है। ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजयेपी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ में ये इस सीजन आखिरी मुकाबला है। अभी तक यहां 6 मुकाबले खेले गए हैं और पिछले चार मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा और टॉस यहां अहम होने वाला है। लखनऊ की टीम 14 अंकों तक पहुंचने का प्रयास करेगी, जबकि केकेआर की टीम 16 अंक हासिल करना चाहेगी। आइए एलएसजी वर्सेस केकेआर मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

एलएसजी वर्सेस केकेआर पिच रिपोर्ट

लखनऊ में आमतौर पर स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है, लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों में तेज गेंदबाज यहां हावी रहे हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर 60 फीसदी विकेट तेज गेंदबाजों को मिलते हैं और करीब 40 फीसदी विकेट स्पिनरों को मिलते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 160 है तो यहां रन बनने वाले हैं। ओस के कारण यहां 199 रन दूसरी पारी में बन चुके हैं। दोनों टीमों के पास अच्छी बैटिंग लाइनअप है तो कोई भी स्कोर यहां दूसरी पारी में चेज हो सकता है। 
 
धर्मशाला स्टेडियम आईपीएल आंकड़े और रिकॉर्ड

मैच- 13
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 6
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 6
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 8
टॉस हारकर जीते गए मैच- 4
हाइएस्ट स्कोर- 199/3
लोएस्ट स्कोर- 99
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 199
पहली पारी का औसतन स्कोर- 160

एलएसजी वर्सेस केकेआर हेड टू हेड

लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सिर्फ चार ही मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले गए हैं। इन चार मैचों में से तीन मुकाबले नई नवेली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जीते हैं और सिर्फ एक मैच में केकेआर को जीत मिली है। यहां तक कि इसी सीजन केकेआर ने एक जीत एलएसजी के खिलाफ हासिल की है।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें