Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़LSG vs CSK IPL 2023 Match rescheduled for 3rd May due to Lucknow Municipal Corporation election

LSG vs CSK मैच के शेड्यूल में हुआ बदलाव, 4 मई की बजाए अब इस तारीख को खेला जाएगा मैच

LSG vs CSK IPL 2023 Match: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच होने वाले मैच की तारीख में बदलाव किया गया है। दोनों टीमों को पहले 4 मई को लखनऊ के मैदान पर भिड़ना था।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 17 April 2023 10:45 PM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाना है। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। एलएसजी और सीएसके का मुकाबला 4 मई को होना था, जिसके शेड्यूल में नगर पालिका चुनाव के कारण बदलाव कर दिया गया है। एलएसजी और सीएसके की टक्कर चार की बजाए अब 3 मई को होगी। मैच के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जो पूर्व निर्धारित दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा।

बता दें कि लखनऊ और चेन्नई की मौजूदा सीजन में एक बार भिड़ंत हो चुकी है। दोनों का 3 अप्रैल को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमना-सामना हुआ था, जिसमें सीएसके ने 12 रन से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था। ऋतुराज गायकवाड़ (57) और डेवोन कॉनवे (47) की पारियों के दम पर चेन्नई ने 217/7 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही जुटा सकी थी। काइल मेयर्स (53) ने फिफ्टी ठोकी थी और निकोलस पूरन ने 32 रन जुटाए।

केएल राहुल की अगुवाई वाली एलएसजी ने 16वें सीजन में फिलहाल 5 मैच खेले हैं। लखनऊ को तीन जीत मिली हैं और दो बार हार का मुंह देखना पड़ा है। एलएसजी ने अपने होम ग्राउंड पर दो मैच खेले और दोनों मर्तबा विजयी परचम फहराया। राहुल ब्रिगेड ने एकाना स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन जबकि सनराइजर्स हैदरबाद को 5 विकेट से रौंदा। वहीं, चेन्नई को को चार मैचों में दो जीत नसीब हुई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें